All Right Reseved

Monday, 26 December 2022

Gaya में फिर पनप रहा Coronavirus | (Gaya में धर्मगुरु Dalai Lama फैला रहे Corona) {धर्मगुरु Dalailama से मिलने आ रहे विदेशी गया में फैला रहे Corona} [धर्मगुरु दलाईलामा का धार्मिक प्रवास खतरनाक] {Religious leader Dalai Lama spreading Corona in Gaya} (गया में विदेशियों से फ़ैल रहा है Coronavirus) {Gaya में Coronavirus का खतरा जारी} (DM ने ज़िलेवासियों को किया Alart) [DM ने जिलेवासियों से किया कोरोना से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने का ऐलान, लोगों में मचा हड़कंप}- AnjNewsMedia

गया स्थित बोधगया में महीने भर के लिए धार्मिक प्रवास पर हैं धर्मगुरु दलाईलामा 

इस दौरान गया में विदेशियों के आने से फ़ैल रहा है Corona 

धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने आ रहे विदेशी गया में फैला रहे Coronavirus 

DM त्यागराजन ने जिलेवासियों से किया कोरोना से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने का ऐलान, लोगों में मचा हड़कंप

गया में बढ़ा Coronavirus का खतरा, रहें सतर्क ! अपनाएं सावधानी

खतरनाक साबित हो रहा है धर्मगुरु दलाईलामा का धार्मिक प्रवास

Gaya में फिर पनप रहा  Coronavirus |{धर्मगुरु Dalailama से मिलने आ रहे विदेशी गया में फैला रहे Corona} [धर्मगुरु दलाईलामा का धार्मिक प्रवास खतरनाक] {Religious leader Dalai Lama spreading Corona in Gaya} (गया में विदेशियों से फ़ैल रहा है Coronavirus) {Gaya में Coronavirus का खतरा जारी} (DM ने ज़िलेवासियों को किया Alart) [DM ने जिलेवासियों से किया कोरोना से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने का ऐलान, लोगों में मचा हड़कंप}- AnjNewsMedia
गया में मिल रहा Coronavirus Positive Man!
रहें सावधान

DM Thiyagarajan SM ने ज़िलेवासियों को किया Alart 

गया : DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने ज़िले में लोगो को कोरोना से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने का अपील किया है। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों अपने घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग जरूर करें। 

सामाजिक दूरी का भी पालन करें। इसके साथ ही कोविड के जो भी प्रोटोकॉल है, उसे पूरी तरह पालन करें।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गया में आने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय एवं डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजरो का रैंडमली जांच की जा रही है। 

Gaya में फिर पनप रहा  Coronavirus |{धर्मगुरु Dalailama से मिलने आ रहे विदेशी गया में फैला रहे Corona} [धर्मगुरु दलाईलामा का धार्मिक प्रवास खतरनाक] {Religious leader Dalai Lama spreading Corona in Gaya} (गया में विदेशियों से फ़ैल रहा है Coronavirus) {Gaya में Coronavirus का खतरा जारी} (DM ने ज़िलेवासियों को किया Alart) [DM ने जिलेवासियों से किया कोरोना से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने का ऐलान, लोगों में मचा हड़कंप}- AnjNewsMedia
ज़िलेवासियों को DM ने किया Alart

जाहिर हो विगत 23 दिसंबर 2022 को 01 व्यक्ति जो बैंकॉक से आए थे, वह कोरोना पॉजिटिव मिले तथा उनके समूह के 27 लोगों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत जांच कराया गया, उसमें दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले थे। 

इसके अलावा म्यानमार से आने वाले व्यक्तियों में 02 पॉजिटिव मिले हैं। इन लोगों में से 01 व्यक्ति को पुनः जांच की गई, जिनमें नेगेटिव पाया गया। 

तथा एक व्यक्ति दिल्ली चले गए। शेष लोगो को आइसोलेशन में रखा गया है। सभी लोग स्वस्थ हैं, सभी लोगों को किसी प्रकार का लक्षण नहीं पाया गया है।

इसी क्रम में 25 दिसंबर को रैंडम 96 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं मिले। 

ज़िला प्रशासन द्वारा तिब्बतन मॉनेस्ट्री के सामने rt-pcr जांच काउंटर स्थापित किया गया है। 

Gaya में फिर पनप रहा  Coronavirus |{धर्मगुरु Dalailama से मिलने आ रहे विदेशी गया में फैला रहे Corona} [धर्मगुरु दलाईलामा का धार्मिक प्रवास खतरनाक] {Religious leader Dalai Lama spreading Corona in Gaya} (गया में विदेशियों से फ़ैल रहा है Coronavirus) {Gaya में Coronavirus का खतरा जारी} (DM ने ज़िलेवासियों को किया Alart) [DM ने जिलेवासियों से किया कोरोना से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने का ऐलान, लोगों में मचा हड़कंप}- AnjNewsMedia
गया में Corona फैला रहे धर्मगुरु DalaiLama

दलाई लामा ट्रस्ट के आयोजकों को निर्देश दिया गया कि दलाई लामा से मिलने वाले लोगों को मिलने के पहले अवश्य सैंपल जांच करावें।

Gaya में फिर पनप रहा  Coronavirus |{धर्मगुरु Dalailama से मिलने आ रहे विदेशी गया में फैला रहे Corona} [धर्मगुरु दलाईलामा का धार्मिक प्रवास खतरनाक] {Religious leader Dalai Lama spreading Corona in Gaya} (गया में विदेशियों से फ़ैल रहा है Coronavirus) {Gaya में Coronavirus का खतरा जारी} (DM ने ज़िलेवासियों को किया Alart) [DM ने जिलेवासियों से किया कोरोना से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने का ऐलान, लोगों में मचा हड़कंप}- AnjNewsMediaजिलाधिकारी त्यागराजन ने कहा कि dalai Lama के Program में भाग लेने वाले सभी लोग/ श्रद्धालुओं तथा सभी आम जनता से अपील किया गया है कि मास्क पहने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें।

किसी प्रकार की पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है। सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

Gaya में फिर पनप रहा Coronavirus | (Gaya में धर्मगुरु Dalai Lama फैला रहे Corona) {धर्मगुरु Dalailama से मिलने आ रहे विदेशी गया में फैला रहे Corona} [धर्मगुरु दलाईलामा का धार्मिक प्रवास खतरनाक] {Religious leader Dalai Lama spreading Corona in Gaya} (गया में विदेशियों से फ़ैल रहा है Coronavirus) {Gaya में Coronavirus का खतरा जारी} (DM ने ज़िलेवासियों को किया Alart) [DM ने जिलेवासियों से किया कोरोना से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने का ऐलान, लोगों में मचा हड़कंप} DM Gaya - AnjNewsMedia
DM's Meeting

SC/ST अत्याचार निवारण को लेकर हुई बैठक


गया ज़िलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की इस साल की अंतिम यथा चौथी बैठक जिला पदाधिकारी के सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत पीड़ितों को अत्याचार राहत अनुदान के 175 मामले एवं पेंशन के 53 मामलें में स्वीकृति प्राप्त करने को लेकर बैठक की गई। बैठक में सभी मामलों में स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें  प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि स्वीकृति भी की गई है। उल्लेखनीय है कि इस अधिनियम के अंतर्गत हत्या के मामले में आश्रित परिवार को अलग अलग कुल 2 मामले में 412500 रुपये प्रति मामले में मुआवजा दिया गया शेष राशि मारपीट एवं गाली-गलौज के मामले में प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। 

मार्च 2022 से जुलाई 2022 तक कुय 53 मामलें पेंशन से संबंधित थे, जिसमे 9 लाख 17 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। 

समीक्षा बैठक में समिति के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी से अनुरोध किया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मामले में दर्ज कांडों के एवज में गिरफ्तारी तेजी से करवाया जाए। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने पुलिस पदाधिकारी से अनुरोध किया कि थानावार कितने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का प्राथमिकी दर्ज हुआ है उसकी सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने अनुरोध किया है कि पुलिस पदाधिकारी की ओर से एक नोडल पदाधिकारी नामित रहते हैं, जिन्हें बैठक में बुलाया जाए, ताकि कल्याण पदाधिकारी तथा पुलिस की ओर से नामित नोडल पदाधिकारी आपस में समन्वय करते हुए पीड़ित परिवारों के आश्रित को तुरंत मदद पहुंचाया जा सके।

जिला पदाधिकारी ने इस पर गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की अगली बैठक से हर हाल में पुलिस की ओर से एक नोडल पदाधिकारी जो नामित है उन्हें बैठक में उपस्थित रखेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मामलों का मुआवजा प्रस्ताव समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है, जिसे लेकर उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने अपने थानों में मुआवजा प्रस्ताव संबंधित प्रतिवेदन ससमय कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करावे।

जिला पदाधिकारी ने तमाम पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत जो भी मामले यथा हत्या, बलात्कार इत्यादि में तुरंत जिला कल्याण पदाधिकारी को सूचित करें, ताकि संबंधित पीड़िता/ पीड़ित व्यक्ति को तुरंत ही सहायता/ अनुदान/ मुआवजा दिया जा सके।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, विशेष लोक अभियोजक (अनुo जाति एवं अनुo जनजाति), एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Gaya में फिर पनप रहा Coronavirus | (Gaya में धर्मगुरु Dalai Lama फैला रहे Corona) {धर्मगुरु Dalailama से मिलने आ रहे विदेशी गया में फैला रहे Corona} [धर्मगुरु दलाईलामा का धार्मिक प्रवास खतरनाक] {Religious leader Dalai Lama spreading Corona in Gaya} (गया में विदेशियों से फ़ैल रहा है Coronavirus) {Gaya में Coronavirus का खतरा जारी} (DM ने ज़िलेवासियों को किया Alart) [DM ने जिलेवासियों से किया कोरोना से बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने का ऐलान, लोगों में मचा हड़कंप}- AnjNewsMedia
Meeting :
अभिलाषा शर्मा, भा0प्र0से0, नगर आयुक्त

Road Restoration रोड पर पड़े over burden एवं Leakage  के संबंध में समीक्षा

नगर निगम कार्यालय में श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा0प्र0से0, नगर आयुक्त , गया नगर निगम द्वारा  गया नगर निगम क्षेत्र में बुड़को एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जलापूर्ति पाईप लाईन एवं गंगा उद्द्हम  योजना के अंतर्गत रोड काटकर डाले गये पाईप लाईन के बाद Road Restoration रोड पर पड़े over burden एवं Leakage  के संबंध में समीक्षा की गई।

बैठक में बुडको एवं पथ निर्माण विभाग के अभियंतागण द्वारा भाग लिया गया।

रामशीला में जल संसाधन विभाग द्वारा रोड पर छोड़े गये over burden को समन्वय स्थापित कर हटवाते हुए जल्द से जल्द Road Restoration का कार्य करने का निर्देश दिया गया |

बुडको को जी0बी0 रोड, नादरागंज इत्यादि स्थानों पर over burden को हटाने एवं leakage को अविलम्ब ठीक करने का निर्देश दिया गया, साथ ही बुडको के उक्त पथों को शीघ्र Restore कराने का निर्देश दिया गया।

बुडको को यह भी निर्देश दिया गया कि पथ-निर्माण विभाग को जिन पथो के Restoration हेतु N.O.C नहीं दिया गया है, उसे अविलम्ब उपलब्ध करायें।


- AnjNewsMedia Presentation

No comments:

Post a Comment