DM त्यागराजन एसएम से बातचीत की फिल्मी पत्रकार बाबू अंज
गया : World Records के पत्रकार, स्क्रीनप्ले राइटर, फिल्मस्टार और AnjNewsMedia के CEO ने आज गया जिले के खास मुद्दे पर गया के DM त्यागराजन एसएम से बातचीत की। फिल्मी पत्रकार बाबू अंज को डीएम त्याग ने दिया विकासात्मक आश्वासन।
![]() |
ज़िलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम |
गया ज़िलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में मतदान एवं मतगणना के सफल आयोजन हेतु सभी कोषांगों, सभी आर०ओ० सभी ए०आर०ओ०, सभी पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी को दिये अनिवार्य गाइडलाइन।
प्रथम चरण का प्रचार आज शाम थम गया। आगामी 18 दिसंबर को होगा मतदान। वहीं, आगामी 20 दिसंबर को होगा मतगणना। जाहिर ही मतगणना का कार्य गया कॉलेज में होगा। जिला प्रशासन की ओर से मतदान एवं मतगणना की व्यापक तैयारी की गई है। चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल किया गया है।
ज़िला पदाधिकारी त्यागराजन ने पारदर्शी , स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में नगर पालिका आम निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये हैं।
बॉर्डर क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने / अति संवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने/ अवैध शराब /आर्म्स /वाहन चेकिंग/ चेकपोस्ट/ पेट्रोलिंग/ आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने/ मतदाता पर्ची का मतदाता तक वितरण करने /आदर्श मतदान केंद्र/ पीसीसीपी/ सेक्टर /ईवीएम /मतदान केंद्र /मतगणना केंद्र/ मॉक पोल/ प्रशिक्षण /सीसीए की करवाई /फोर्स की प्रतिनियुक्ति) मोटरसाइकिल क्यूआरटी फ्लैग मार्च /महिला पुलिस की व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाये रखने का आवश्यक निर्देश दिये।
ज़िला पदाधिकारी त्यागराजन ने कहा कि 18 दिसंबर 2022 को प्रथम चरण में 130 वार्ड हैं। जिसमे कुल 233 मतदान केंद्रों में 150 भवन, 39 सेक्टर पदाधिकारी, 81 गस्ती दल, 9 ज़ोन, 12 एफएसटी, 31 evm क्लस्टर सेन्टर बनाये गए हैं।
28 दिसंबर 2022 को द्वितीय चरण में 75 वार्ड हैं। जिसमे कुल 412 मतदान केंद्रों में 179 भवन, 44 सेक्टर पदाधिकारी, 155 गस्ती दल, 11 ज़ोन, 9 एफएसटी, 6 evm क्लस्टर सेन्टर बनाये गए हैं।
ज़िले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित करें। अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करें। जितने भी संवेदनशील बूथ हैं,उसे चिन्हित कर इलाके में फ्लैग मार्च करें।
चुनाव को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। धारा 107, धारा 116, धारा 113 के तहत कारवाई करें। इसके साथ ही अपने- अपने इलाके में निरोधात्मक कार्रवाई हेतु सी०सी०ए० का प्रस्ताव भी भेजें।
अपने चुनावी एरिया में वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग लगातार करें। बॉर्डर सीलिंग हेतु पॉइंट को चिन्हित करें। संवेदनशील रुट एवं संवेदनशील बूथ को चिन्हित कर, लगतार गस्ती भी करें।
मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें।
आज थम गया प्रथम चरण का प्रचार की शोर। आगामी 18 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान। जिला प्रशासन का नगर पालिका आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी।
गया नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के निर्मित नगर निगम, गया के पार्षद/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद पद हेतु निर्वाचन व्यय पंजी की जाँच कराना अतिआवश्यक है।
व्यय पंजी जाँच के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गया में दिनांक 17.12.2022, 21.12.2022 एवं 24.12.2022 को 11:00 बजे पूर्वाहन से 05:00 बजे अपराह्न तक तिथि का निर्धारण किया गया है।
नगर निगम, गया के सभी पार्षद/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद के प्रत्याशी उक्त निर्धारित तिथि एवं समय पर तत्संबंधी विपत्रों के साथ अपने-अपने व्यय पंजी की जाँच कराना सुनिश्चित करेंगें।
➖ AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment