All Right Reseved

Tuesday, 6 December 2022

(बिहार में निकाय चुनाव की बलेबले) | {लौटी उम्मीदवारों में सरगर्मी} | [Big निकाय चुनाव Update] | नगर निकाय | Election Good News | [Big Breaking News]- AnjNewsMedia

चुनाव आयोग ने पहले ही दे दी थी निकाय चुनाव की हरी झंडी

बिहार में निकाय चुनावी की अब बलेबले ! गांव में लौटी चुनाव प्रचार की धूम  

बिहार निकाय चुनाव अपडेट्स: सुप्रीम कोर्ट ने कहा बिहार निकाय चुनाव पर अब अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगा 

तब तक 18 एवं 28 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव का मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया हो जाएगी पूरी

नगर निकाय चुनाव के सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाया सुनवाई की तिथि ! उम्मीदवारों के चेहरे पर लौटी रौनक, चुनाव का कंटीले रास्ता हुआ साफ़ 

(बिहार में निकाय चुनावी की बलेबले) | {लौटी उम्मीदवारों में सरगर्मी} | [Big निकाय चुनाव Update] | नगर निकाय | Election Good News | [Big Breaking News]- AnjNewsMedia
बिहार निकाय चुनाव : फिर उम्मीदवारों में लौटी सरगर्मी

जाहिर हो अब प्रथम चरण का मतदान आगामी 18 दिसंबर को तथा 20 दिसंबर को होगा मतगणना 

वहीं इसी कड़ी में दूसरे चरण का मतदान आगामी 28 दिसंबर को होगा तथा 30 दिसंबर को होगा मतगणना

इस तरह अब दो चरण में होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने निकाय चुनाव के लिए उसकी फैसले पर होने वाले सुनवाई की तिथि आगे बढ़ा दिया। तिथि बढ़ते ही प्रत्याशियों के ओंठों पर लौटी मुस्कान, फिर चुनाव प्रचार में जुटे उम्मीदवार

इसके साथ ही साथ पदाधिकारीगण भी सक्रिय हो गए हैं। मतदान केंद्रों की फिर से निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि सफलतापूर्वक निकाय चुनाव संपन्न कराया जा सके। क्योंकि मतदान प्रक्रिया का समय बहुत ही नजदीक है।

जाहिर हो चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। सभी पदाधिकारीगण चुनावी मूड में दिखने लगे हैं।   

 

- AnjNewsMedia Presentation  

No comments:

Post a Comment

LazyLoad.txt Displaying LazyLoad.txt.