All Right Reseved

Monday, 19 December 2022

{वजीरगंज से अजीत की जीत का सितारा चमकने वाला है} (आकलन में Top पर Candidate अजीत) {EVM मे क़ैद है क़िस्मत का सितारा, ना जानूँ ! किसका चमकेगा भाग्य} [कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा] (मतदान का आकलन में जुटे हैं प्रत्याशीगण) {कौन प्रत्याशी कितना जीता मतदाता का दिल, कल उठेगा पर्दा}- AnjNewsMedia

वजीरगंज में प्रत्याशियों के जीत का आकलन 

नगर पंचायत वजीरगंज में दो प्रत्याशी पर चर्चा गर्म

चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी ने की जीत की दावा 

ना जानूं ! वजीरगंज से मुख्य पार्षद के रूप में किस प्रत्याशी का चमकेगा भाग्य का सितारा 

कौन प्रत्याशी कितना जीत पाया मतदाता का दिल ! कल उठेगा पर्दा

जीत के बाद, अजीत ! वजीरगंज के लिए बनेगा सूरज


{वजीरगंज से अजीत की जीत का सितारा चमकने वाला है} (आकलन में Top पर Candidate अजीत) {EVM मे क़ैद है क़िस्मत का सितारा, ना जानूँ ! किसका चमकेगा भाग्य} [कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा] (मतदान का आकलन में जुटे हैं प्रत्याशीगण) {कौन प्रत्याशी कितना जीता मतदाता का दिल, कल उठेगा पर्दा}- AnjNewsMedia
चौराहे पर युवा प्रत्याशी अजीत की जीत की हवा
आकलन में Top पर Candidate 
अजीत कुमार 
वजीरगंज, गया : वजीरगंज नगर पंचायत में मतदान खत्म हो गया। उसके उपरांत अब हार- जीत का आकलन की सुर्खियां चौक- चौराहों पर गर्म है। कोई कह रहा कप- प्लेट आगे है तो कोई कह रहा है प्रेशर कुकर आगे है। लोगों की नजरिया अलग- अलग है। किसी ने कहा माजरा साफ़ है कि वजीरगंज बाज़ार का प्रत्याशी अजीत ने दिल जीता है। मतदाताओं का सबसे ज्यादा दिल जीतने वाला प्रत्याशी है अजीत। वह भारी बहुमत से आगे निकलेगा। उससे थोड़ा काम प्रत्याशी बालदेव ने वोटर्स का दिल जीता है। अन्य प्रत्याशियों की हवा निकल गई है। वे समीक्षा से भी बाहर हैं। मिले हुए बहुमूल्य वोट से प्रत्याशी अजीत के भाग्य का सितारा चमकने वाला है। इसमें कोई दो राय नहीं है। क्योंकि अजीत को भारी जनाधार मिला है। इसमें कोई शक नहीं है।
{वजीरगंज से अजीत की जीत का सितारा चमकने वाला है} (आकलन में Top पर Candidate अजीत) {EVM मे क़ैद है क़िस्मत का सितारा, ना जानूँ ! किसका चमकेगा भाग्य} [कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा] (मतदान का आकलन में जुटे हैं प्रत्याशीगण) {कौन प्रत्याशी कितना जीता मतदाता का दिल, कल उठेगा पर्दा}- AnjNewsMedia
उसके भाग्य का पिटारा खुलता दिख रहा है। अजीत की जीत पक्की लग रही है। चौराहे पर ऐसे समीक्षा की हवा चल रही है। मतदातागण सोच समझ कर अपना वोट किया है। EVM मशीन में कैद वोटों की ऐसी समीक्षा की जा रही है। ना जानूं ! EVM में किसका भाग्य मजबूती के साथ बंद हुआ है। पर्दा काल उठेगा।
{वजीरगंज से अजीत की जीत का सितारा चमकने वाला है} (आकलन में Top पर Candidate अजीत) {EVM मे क़ैद है क़िस्मत का सितारा, ना जानूँ ! किसका चमकेगा भाग्य} [कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा] (मतदान का आकलन में जुटे हैं प्रत्याशीगण) {कौन प्रत्याशी कितना जीता मतदाता का दिल, कल उठेगा पर्दा}- AnjNewsMedia
वजीरगंज नगर पंचायत में इस तरह की चुनावी सुर्खियों की हवा चौक- चौराहे पर चल रही है। 
जाहिर हो आगामी 18 दिसंबर को मतदान भयमुक्त- शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ था।  मतगणना 20 दिसंबर यानि कल होना निर्धारित है। वजीरगंज नगर पंचायत के जीत के चुनावी सुर्खियां में हैं युवा प्रत्याशी अजीत और बुजुर्ग उम्मीदवार बालदेव। इन दोनों की किस्मत थोड़ा सा आगे- पीछे चल रहा है। लेकिन अगर वोट की बात करें तो भारी वोट युवा प्रत्याशी अजीत को ही मिला है। ज्यादातर मतदाता युवा प्रत्याशी अजीत कुमार सूरज पर हीं भरोसा किया है। 
{वजीरगंज से अजीत की जीत का सितारा चमकने वाला है} (आकलन में Top पर Candidate अजीत) {EVM मे क़ैद है क़िस्मत का सितारा, ना जानूँ ! किसका चमकेगा भाग्य} [कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा] (मतदान का आकलन में जुटे हैं प्रत्याशीगण) {कौन प्रत्याशी कितना जीता मतदाता का दिल, कल उठेगा पर्दा}- AnjNewsMedia
अजीत रूपी सूरज ! वजीरगंज नगर पंचायत से जीत कर निकल सकता है। क्योंकि उसकी किस्मत मिली वोट से चमक रही है। भारी बहुमत ने अजीत की तक़दीर में चार- चाँद लगा दी है। अन्य प्रत्याशियों से वह आगे है। 
उसने किया था वजीरगंज नगर पंचायत को विकास से चकाचक बनाने का वादा। उस वादे पर मतदाता खरे उतरे हैं। इस तरह अजीत ने नगर वासियों का दिल जीत लिया है। बस, परिणाम का इंतजार है। 
वजीरगंज से अजीत की जीत का सितारा चमकने वाला है। 
{वजीरगंज से अजीत की जीत का सितारा चमकने वाला है} (आकलन में Top पर Candidate अजीत) {EVM मे क़ैद है क़िस्मत का सितारा, ना जानूँ ! किसका चमकेगा भाग्य} [कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा] (मतदान का आकलन में जुटे हैं प्रत्याशीगण) {कौन प्रत्याशी कितना जीता मतदाता का दिल, कल उठेगा पर्दा}- AnjNewsMedia
युवा प्रत्याशी अजीत कुमार की पकड़ की वजह से जीत का मौका मिलने वाला है। वोटरों ने उसकी मांग पर खरे उतरा है, जो साफ़ झलक रहा है। बाजार में उनकी सुर्खियां चरम पर है।
नगर पंचायत की चुनावी सुर्खियां ! अजीत के पक्ष में दिख रहा है। क्योंकि बाजार के लोग युवा कैंडिडेट को अधिक पसंद किये हैं।

{वजीरगंज से अजीत की जीत का सितारा चमकने वाला है} (आकलन में Top पर Candidate अजीत) {EVM मे क़ैद है क़िस्मत का सितारा, ना जानूँ ! किसका चमकेगा भाग्य} [कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा] (मतदान का आकलन में जुटे हैं प्रत्याशीगण) {कौन प्रत्याशी कितना जीता मतदाता का दिल, कल उठेगा पर्दा}- AnjNewsMedia
वजीरगंज में कप- प्लेट ने जीता मतदाताओं का दिल
{वजीरगंज से अजीत की जीत का सितारा चमकने वाला है} (आकलन में Top पर Candidate अजीत) {EVM मे क़ैद है क़िस्मत का सितारा, ना जानूँ ! किसका चमकेगा भाग्य} [कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा] (मतदान का आकलन में जुटे हैं प्रत्याशीगण) {कौन प्रत्याशी कितना जीता मतदाता का दिल, कल उठेगा पर्दा}- AnjNewsMedia
जीत की ओर अजीत का चमकता सितारा
वजीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद युवा उम्मीदवार अजीत कुमार का कप- प्लेट छाप भारी दिख रहा है। 
बाजार में उसकी जीत की हवा गर्म है।
जरा याद करें ! प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था जब हम जीतेंगे तब वजीरगंज का चहुँमुखी विकास करेंगे। बस, आप हमें एक मौका दें। शायद, वह जुमला सार्थक होता दिख रहा है। उसने मतदाताओं से जो गुजारिश की थी, वह सफलता की ओर बढ़ा है। 
{वजीरगंज से अजीत की जीत का सितारा चमकने वाला है} (आकलन में Top पर Candidate अजीत) {EVM मे क़ैद है क़िस्मत का सितारा, ना जानूँ ! किसका चमकेगा भाग्य} [कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा] (मतदान का आकलन में जुटे हैं प्रत्याशीगण) {कौन प्रत्याशी कितना जीता मतदाता का दिल, कल उठेगा पर्दा}- AnjNewsMedia

ईवीएम मशीन से उसके भाग्य का पिटारा कल खुलेगा। उस पिटारे से अजीत की जीत निकलेगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है। और यही हवा वजीरगंज बाज़ार में गर्म है। आप के वोट से वजीरगंज का दिन फिरेगा, ऐसी दिख रही है उम्मीद की किरण।  जीत के बाद, अजीत ! वजीरगंज के लिए बनेगा सूरज। 


हथौड़ा मार Report ! - ANJnewsMEDIA Presentation

No comments:

Post a Comment