गया में दूसरे चरण के मतदान का प्रचार थमा
मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पासवान एवं श्यामदेव पासवान के बीच आमने- सामने की टक्कर
परिवर्तन की भी मूड में जनता दिख रही है ! परन्तु ...
गया :
कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आगामी 28 दिसंबर को मतदान होना है। जिला प्रशासन कड़ी सुरक्षा में मतदान करने की पूरी तैयारी कर रखी है।
दूसरे चरण के मतदान का आज शोर थम गया। प्रचार के आखिरी दिन आज मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पासवान ने भी जम कर प्रचार किया। चुनावी शक्ति प्रदर्शन काफी आकर्षक था। अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने आज दिन भर जम कर प्रचार- प्रसार किया। सभी ने मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की। ना जानूं ! मतदाताओं का दिल किसने कितना जीत पाया है। बस, अब मतदान का इंतजार है। जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।
मतदान उपरान्त आगामी 30 दिसंबर के मतगणना के दिन पता चलेगा। तब तक दिल थामे रहें।
वहीं, मेयर पद के उम्मीदवार डॉ श्यामदेव पासवान और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार निकिता रजक के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया। शहर में खूब चली शक्ति प्रदर्शन।
रैली में भाजपाई लोग शामिल थे। शहर के लोगों का जन-समर्थन दिखा।
जन- समर्थन मिलता देख मेयर पद के उम्मीदवार डॉ श्यामदेव पासवान ने कहा कि गया शहर की जनता के समर्थन से अभिभूत हूं। जन- सैलाब बता रहा है कि गयावासियों ने परिवर्तन का मन बना चुके हैं।
देखना है कि गया शहर की चुनावी हवा किस ओर करवट बदलती है।
चुनावी जंग कड़ी है। कौन किस पर भारी पड़ेगा वक्त बताएगा। चुनावी अखाड़े में दिनों पक्ष के प्रत्याशी की भिड़ंत काफी रोचक है। एक दूसरे को पटकनिया देने के लिए चुनावी दांव- पेंच में लगे- भिड़े हैं।
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment