All Right Reseved

Sunday, 1 January 2023

Patna Latest News | {गौरैया और पर्यावरण} (गौरैया संरक्षण) [पटना क्लब में आयोजित विंटर कार्निवल]- AnjNewsMedia

गौरैया को बचाने की पहल

 गौरैया  संरक्षण जरुरी

Patna Latest News | {गौरैया और पर्यावरण} (गौरैया संरक्षण) [पटना क्लब में आयोजित विंटर कार्निवल]- AnjNewsMedia
पटना में आयोजित ‘विंटर कार्निवल’

पटना : रॉटरी क्लब ऑफ़ पाटलिपुत्र द्वारा आज पटना क्लब, पटना में आयोजित ‘विंटर कार्निवल’ के दौरान ‘हमारी गौरैया और पर्यावरण योद्धा’ द्वारा  गौरैया  संरक्षण अभियान चलाया गया। 

रॉटरी क्लब ऑफ़ पाटलिपुत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम विंटर कार्निवल के दौरान कई स्टॉल लगाये गये।

इसमें ‘गौरैया संरक्षण अभियान को लेकर एक प्रदर्शनी स्टॉल  हमारी गौरैया और पर्यावरण योद्धा द्वारा लगायी गई।

बिहार और दिल्ली की राजकीय पक्षी गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मौके पर संजय कुमार द्वारा गौरैया की खींची तस्वीरें एवं पर्यावरण योद्धा द्वारा संकलित एवं निर्मित गौरैया की वापसी के लिए दाना–पानी और बॉक्स की विविध प्रारूप की प्रदर्शनी लगायी गयी।

Patna Latest News | {गौरैया और पर्यावरण} (गौरैया संरक्षण) [पटना क्लब में आयोजित विंटर कार्निवल]- AnjNewsMedia
राजकीय पक्षी गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूकता

प्रदर्शनी में संजय कुमार की पुस्तक ‘ओ री गौरैया’ और ‘अभी मैं जिन्दा हूँ गौरैया’ जहां आकर्षण का केंद्र रहा वहीं, विभिन्न तरह के गौरैया के घर वापसी को लेकर घोंसलों ने लोगों को अपनी ओर खींचा। 

मौक़े पर पर्यावरण योद्धा के निशांत रंजन एवं निशान्धिता राज  ने लोगों को  गौरैया के  ऊपर आये दाना पानी और आवासीय संकट से निजात के लिए उपाय बताया।

Patna Latest News | {गौरैया और पर्यावरण} (गौरैया संरक्षण) [पटना क्लब में आयोजित विंटर कार्निवल]- AnjNewsMedia
वहीं गौरैया संरक्षण में सक्रिय संजय कुमार ने गौरैया संरक्षण के बारे में बारीक़ से बारीक़ जानकारी प्रदर्शनी देखने आये लोगों को दी।

मौके पर दर्शकों ने कहा कि गौरैया संरक्षण का यह  प्रयास सराहनीय है, हम भी बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे और घोसलों लगा कर, नन्हीं गौरैया को वापस बुलाने का प्रयास करेंगे। 

स्टॉल का मुआयना करने के बाद डॉ विजय कुमार किशोर पुरिया, प्रबंध निदेशक, बीडब्लूएम इंटरप्राइज़ पटना ने गौरैया संरक्षण मुहिम की सराहना की। 

उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से गौरैया को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे भी गौरैया सहित अन्य चिड़ियो के लिए पानी रखने की मुहिम चला रहे हैं। 

इस दौरान निशांत रंजन, निशान्धिता राज, पूजा कुमारी, अतुल कुमार, रितिक कुमार, अदिति रॉय, निश्चल,प्रतीक, प्रियांशु ने मौके पर लोगों को गौरैया संरक्षण के बारे में दी जानकारी।

- AnjNewsMedia Presentation

No comments:

Post a Comment