बाबा कोटेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि के दिन होगा दो दिवसीय महोत्सव
तैयारी में जुटा गया जिला प्रशासन
![]() |
महोत्सव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन |
गया : जिला प्रशासन के द्वारा बेलागंज के मेन गांव के कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 18- 19 फरवरी को कोटेश्वर धाम महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
कोटेश्वर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रवीर कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था) भरत सोनी के द्वारा मंदिर परिसर में पदाधिकारीयों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक की गई।
![]() |
महोत्सव तैयारी की बैठक करते अधिकारीगण |
जिसमें विशिष्ट अतिथियों का आगमन होगा। मुख्य कलाकारों के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रथम दिन अन्य कार्यक्रम के अलावा प्रसिद्ध भक्ति गायक कुमार बिशु की प्रस्तुति होगी एवम् अगले दिन अमृता दिक्षित प्रसिद्ध भोजपुरी पार्श्व गायिका की प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम के लिए विधि व्यवस्था, यातायात, प्रकाश, साफ सफाई, इत्यादि के सम्बन्ध में तैयारी का जायजा लिया गया एवं इसके सम्बन्ध में सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
कार्यक्रम के दिन यातायात के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया।
भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक उपरांत उन्होंने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया गया एवं तैयारी के संबंध में आवश्य निर्देश दिया गया।
![]() |
संबोधित करते मुख्य अतिथि युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया |
कौशल विकास
वजीरगंज, गया : कौशल विकास एवं उधमिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के तहत जन शिक्षण संस्थान, गया के तत्वावधान में निदेशक डॉ रीतू रानी के नेतृत्व में वजीरगंज प्रखंड के वोकेशनल ट्रेनिग सेंटर वजीरगंज में प्रमाण- पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी चितरंजन कुमार चिंटूभईया थे। उस समारोह में 80 दिवसीय असिस्टेंट ड्रेस मेकर तथा ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स के 100 एक सौ लाभार्थियों को प्रमाण- पत्र का वितरण मुख्य अतिथि चिंटूभईया द्वारा किया गया।
![]() |
प्रमाण- पत्र का किया गया वितरण |
मुख्य अतिथि चिंटूभईया चितरंजन कुमार ने जन शिक्षण संस्थान गया द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए वजीरगंज के लोगों से अधिक से अधिक कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर उद्यमी व स्वरोजगारी बनने की अपील करते हुए लाभार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की।
आने वाले दिनों में जन शिक्षण संस्थान द्वारा वजीरगंज में महिलाओं के कौशल विकास हेतु चलाए जाने वाले गतिविधियों में हर तरह से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
मौके पर मौजूद नवलेश सिंह, शम्भूशरण शर्मा, पूर्व मुखिया ने संबोधित किया।
प्रमाण- पत्र वितरण समारोह को सफल बनाने में वरीय अनुदेशिका श्रीमति रंजू देवी सहित बेबी देवी, रेणू देवी, संगीता देवी, खुशबू कुमारी का अहम योगदान रहा।
वहीं, समन्वयक रविंद्र कुमार सिन्हा ने प्रोग्राम का संचालन किया।
पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप
गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बेलागंज थानान्तर्गत आसूचना संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ की ट्रेन से शराब की बड़ी खेप लाया जा रहा हैै।
प्राप्त सूचना का काफी गंभीरता से लिया गया। अंचल निरीक्षक, चंदौती/थानाध्यक्ष, बेलागंज एवं पुलिस पदाधिकारी/पुलिस कर्मीयों के द्वारा प्राप्त सूचना का जाँच एवं सत्यापन के दौरान बेलागंज रेलवे स्टेशन के पास सरकारी जमीन के ईद-गिर्द झाड़ियों में खोजबिन किया गया।
जिसमें अलग-अलग तीन जगह पर छिपाकर 750 ml का 10 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 12 पीस एवं 375 ml का 17 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 पीस एवं अलग से एक कार्टून में 22 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया।
इस संबंध में संबंधित के विरूद्ध बेलागंज थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment