गया लोक शिकायत निवारण
आज सुनवाई
![]() |
DM VC : 24 मामलों की सुनवाई |
गया लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 24 मामलों की सुनवाई की गई।
मनीष कुमार, रसलपुर, गया द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण किए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज किया गया था। आज सुनवाई के क्रम में अंचलाधिकारी, नगर का प्रतिनिधित्व कर रहे पदाधिकारी द्वारा उक्त मामले की स्पष्ट जानकारी जिलाधिकारी को नहीं दी गई, जिस कारण जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी, नगर पर ₹500 का अर्थदंड आरोपित करते हुए इस मामले को अगली तारीख को पुनः प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
Big Breaking : गया जिले के वजीरगंज में सड़क हादसे में दो व्यक्ति की हुई मौत। बस की चपेट में आने से हुई दो बाइक सवार की घटना स्थल ही मौत। थानेदार ने की घटना की पुष्टि। दोनों मृतक नवादा जिले के नरहट ब्लॉक के हसनपुरा ग्राम के थे निवासी।
➖ AnjNewsMedia
कृष्णा पाण्डेय, ग्राम ज्ञानखाप, बोधगया द्वारा गैर मजरूआ भूमि पर मकान निर्माण करने के संबंध में शिकायत दर्ज किया गया था। प्रथम अपील में अंचलाधिकारी, बोधगया को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया गया था परंतु अबतक अतिक्रमणमुक्त नही किया गया, जिसपर आज सुनवाई में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, बोधगया पर 5000 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित करते हुए 15 दिनों के अंदर वाद का निराकरण करने का निर्देश दिया।
मोहन सिंह, इमामगंज द्वारा दबंगों द्वारा हरा पेड़ कटने के संबंध में वाद दायर किया गया था, जिसमे थानाध्यक्ष, कोठी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा रहा है। आज सुनवाई में जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष, कोठी को प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
राजू कुमार, गया द्वारा शिकायत किया गया है की लोक भूमि में किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए आज सुनवाई में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, नगर एवं थानाध्यक्ष को उक्त भूमि की स्पष्ट मापी कराकर मापी प्रतिवेदन के साथ अगली सुनवाई को नगर आयुक्त, गया नगर निगम, अंचलाधिकारी, नगर तथा थानाध्यक्ष को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया, तब तक प्रश्नगत भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को बंद करने का निर्देश दिया गया।
![]() |
आपूर्ति विभाग गया की मासिक समीक्षा बैठक : DM |
गया : जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग गया की मासिक समीक्षा बैठक की गई।
जिला पदाधिकारी ने टनकुप्पा, वजीरगंज, मोहरा, बथानी, अतरी, खिजरसराय, बाराचट्टी, परैया एवं बेला में विगत तीन-चार महीनों से अनाज वितरण में सुधार नहीं हुआ है, जिला पदाधिकारी ने इन प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा एमओ को निर्देश दिया कि राशन कार्ड धारी को नियमित तौर पर इस माह से राशन वितरण करवाना सुनिश्चित कराएंगे साथ ही उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सख्त हिदायत दिया कि वितरण में कमी क्यों हो रहा है, इसकी विस्तृत जांच स्वयं करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करावे।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि एम०ओ० के स्तर से जन वितरण प्रणाली दुकानों का गहन निरीक्षण कराते हुए, निरीक्षण प्रतिवेदन तथा फोटोग्राफ्स जिला आपूर्ति शाखा को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें तथा जो सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा जांच प्रतिवेदन तथा फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, उनका वेतन पर रोक लगा दी जाएगी।
![]() |
वितरण का समीक्षा |
उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा विभिन्न जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच उपरांत निरीक्षण प्रतिवेदन में कमी वाले जन वितरण दुकानों पर कठोर कार्रवाई करे एवं लाइसेंस रदद् करने की करवाई करे।
जिला पदाधिकारी ने जीएम एसएफ़सी को निर्देश दिया कि अरवा एवं उसना चावल वितरण का समीक्षा करते हुए उसी अनुरूप में अरवा चावल एवं उसना चावल का डिस्पैच पूरी पारदर्शिता से करवाएं।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि शेरघाटी अनुमंडल में राशन कार्ड काफी अधिक संख्या में लंबित है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देश दिया कि नियमानुसार जांच कर लंबित राशन कार्ड के आवेदनों को तेजी से डिस्पोजल करवाना सुनिश्चित करें।
अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सप्लाई स्पेक्टर को सख्त निर्देश दिया कि राशन कार्ड बनाने में किसी बिचौलिया की सूचना मिलने पर संबंधित बिचौलियों पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करें।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी एमओ उपस्थित थे।
![]() |
वन संरक्षण अधिनियम (FRA) की समीक्षा बैठक : DM |
गया : जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में वन संरक्षण अधिनियम (एफ०आर०ए०) की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया में गांव के प्रबल विकास हेतु सड़कों का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जाना है परंतु वन भूमि होने के कारण जिला पदाधिकारी ने जिला वन पदाधिकारी को सड़क निर्माण हेतु भौतिक सत्यापन कराते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र राजस्व कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत डुमरिया अंचल अंतर्गत कुल 04 सड़क यथा मनुवर सड़क, काकोना सड़क, दुबत सड़क एवं अनारबन सलैया सड़क हैं, इसमें कुल 46.50 एकड़ वन भूमि है, जिसके आलोक में 93 एकड़ गैर वन भूमि उपलब्ध कराने हेतु अंचल अधिकारी डुमरिया को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है।
जिला वन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डुमरिया के भूपनगर सड़क निर्माण हेतु चिन्हित कर गैर वन भूमि का सहमति पत्र 7 दिनों के अंदर राजस्व शाखा गया को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता राजस्व, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग इमामगंज/ शेरघाटी, भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी, अंचल अधिकारी डुमरिया /इमामगंज एवं आमस उपस्थित थे।
![]() |
BJP Press Brief Period |
आज भाजपा नेता सह विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षकों के हित मैंने अनेकों बार सड़क से सदन तक आवाज उठाया है। शिक्षकों का जो वेतमान आज दिया जा रहा है वह भी नवल किशोर यादव के कारण मिला है। भाजपा हमेशा से शिक्षा और शिक्षकों को ख्याल रखने का काम करते रही है। मैं सभी से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीवन कुमार और स्नातक निर्वाचन से अवधेश नारायण सिंह को मतदान करने का अपील करते हैं। साथ ही साथ आनेवाले समय में स्नातकों और शिक्षकों के हक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जायेगा।
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार जीवन कुमार ने कहा कि चुनाव जितने के बाद शिक्षकों राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष के साथ रहूंगा। शिक्षक समाज के निर्माता है, अतः शिक्षकों सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता है। हमें जो जानकारी मिल रही है उसमें पीएचडी शिक्षक की भी हालत काफी दयनीय है। शिक्षकों से बात करने पर जो बात निकलकर आती है उसमें दया शिक्षकों के प्रति दया का भाव आता है और सरकार के उपर आक्रोश होता है।जो शिक्षक शिक्षा का अलख जगा रहे उनकी हालत बद से बद्तर होते जा रही है।
उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ऊर्फ चिंटू सिंह, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, अनिल स्वामी, क्षितिज मोहन सिंह, भैयाजी उपस्थित थे।
गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई में बुनियादगंज थाना अंतर्गत अलीपुर गाँव में दो पक्षों में हुए विवाद मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
घटना का विवरण- कल दिनांक-27.03.2023 को बुनियादगंज थाना थानान्तर्गत अलीपुर गॉव में दो पक्षों में हुए विवाद मामले में गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बुनियादगंज थाना कांड सं0-107/23 एवं 108/23 दर्ज किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की जा रही है।
आगामी रामनवमी पर्व एवं MLC चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बुनियादगंज थाना एवं अन्य थाना क्षेत्र में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी किया गया है।
अबतक गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम/पता:-
- 1. मोहम्मद सहनबाज आलम, पे0 मो0 कल्लू मियॉ, सा0 अलीपुर, थाना बुनियादगंज, जिला गया।
- 2. सागर कुमार, पे0 संजय साव, सा0 अलीपुर, थाना बुनियादगंज, जिला गया।
अवैध खनन/परिवहन पर पूर्ण रोकथाम हेतु मोहनपुर एवं बोधगया थाना के सीमा पर स्थित फल्गु नदी घाट, तेतैया मोड़, बंधुआ गुमटी, मुफस्सिल थाना इत्यादि स्थानों का भ्रमण किया गया तथा कड़ी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया है। स्थल मिलते ही अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी संवेदनशील स्थानों के आस पास।
एनटीपीसी काँटी सामाजिक उत्थान के लिए सदैव तत्पर
बिहार में 10 में से 9 बल्ब एनटीपीसी के सहयोग से जलते हैं
पटना/कांटी (मुज्जफरपुर): एनटीपीसी काँटी में आज, एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी काँटी के परियोजना प्रमुख के. एम. के. पृष्टि ने विगत वर्षों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रेस कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी काँटी अपने व्यावसायिक संचालन कार्यो के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की नीतियों से काँटी क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है ।
मीडिया को एनटीपीसी काँटी के उत्पादन के बारे मे बताते हुए पृष्टि ने कहा कि " काँटी स्टेशन एनटीपीसी के नॉन पीट हैड स्टेशन में पहले स्थान पर है जो कि बहुत गर्व की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि यूनिट #4 ने 11.06.2022 को निर्बाध बिजली उत्पादन के मामले मे 197 दिनों का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया और 109 दिनों के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर लिया है ।
काँटी स्टेशन ने कर्मियों की कार्य-कुशलता के फलस्वरूप सदैव इतिहास रचा है। इस वर्ष 2022-23 के दौरान काँटी स्टेशन ने दिनांक 27-03-2023 तक 2946 एम यू विद्युत का उत्पादन कर एमओयू टार्गेट को प्राप्त कर लिया है। इस वर्ष ऐश यूटिलाइजेशन (Ash Utilization) का कार्य, मानक 100 प्रतिशत से बढ़कर 107% प्राप्त किया गया जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। एनटीपीसी कांटी स्वास्थ्य, सुरक्षा के सभी मानक को पूरा करती है"
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “समाज कल्याण में एनटीपीसी काँटी कभी पीछे नहीं रहा है। हमने हर हफ़्ते आस पास के गाँव में मेडिकल कैम्प लगवाया है जिससे अभी तक क़रीब 2500 गाँव वाले लाभान्वित हुए है।
आज के डिजटल युग में दुनिया के कदम से कदम मिलाने के लिए शिक्षा के आधुनिक तरीके और कंप्यूटर का ज्ञान बेहद महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमने कांटी के 5 सरकारी विद्यालयों में स्मामर्ट क्लास रूम स्थापित करने का निर्णय लिया है।
छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए हमने यहां के स्थानीय स्कूलों में wellness program शुरू किया है। महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए हमने मशरूम प्रशिक्षण, मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण, लाख चूड़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। युवाओं के रोज़गार और कौशल विकास के लिए हम 30 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए जल्द ही भेजेंगे। ये ट्रेनिंग CIPET यानि सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीन्यरिंग & टेक्नालजी, हाजीपुर में तीन महीने के लिए आयोजित होगी।
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी काँटी ने इस वर्ष कई नए पहलों की शुरुआत की है। ये सब तो सामाजिक सरोकार बढ़ाने के लिए एनटीपीसी काँटी द्वारा उठाए गए कुछ चुनिंदा कदमों में से है, इनमें से बहुतों की खबर घर-घर लोगों तक पहुंचाने में आप प्रेस प्रतिनिधियों का भी हाथ है। इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ।” प्रेस वार्ता के दौरान, श्री पृष्टि ने प्रेस कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया ।
कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख के. एम. के. पृष्टि के साथ आनंद बनर्जी (महाप्रबंधक – प्रचालन एवं अनुरक्षण), मनोज सिन्हा (महाप्रबंधक –), पार्था नाग (महाप्रबंधक –), के एम प्रशांत (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन), एचआर, सीएसआर एवं प्रचालन विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
यह प्रदर्शनी सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक है
पटना /समस्तीपुर : भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा द्वारा समस्तीपुर जिला के बिरसिंहपुर स्थित राजकीय इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालय मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन समस्तीपुर के जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी के द्वारा किया गया ।
मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, कल्याणपुर प्रखण्ड प्रमुख कृष्णा देवी, बिरसिंहपुर के मुखिया ममता देवी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा, बिरसिंहपुर के राजकीय इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराधा कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समस्तीपुर के जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित यह प्रदर्शनी बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक है, जिसे आप सभी को ध्यानपूर्वक देखना है और भारत के आज़ादी के नायकों एवं वर्तमान केन्द्र सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त करनी है।
उन्होने मोटे अनाज का जिक्र करते हुए कहा कि जिस अनाज को खाकर हमारे पूर्वज स्वस्थ जीवन जीते थे, आज उसी अनाज को हमलोगों ने खाना छोड़ दिया है और विभिन्न प्रकार के बीमारियों के शिकार हो रहे, इसीलिए यह केन्द्र सरकार की बहुत अच्छी पहल है कि मोटे अनाज जैसे मकई, बाजरा, मरुआ आदि को अधिक से उपजाने एवं खाने को बढ़ावा दिया जा रहा है और इस तरह के प्रदर्शनी द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जा रहा।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, कल्याणपुर के प्रखण्ड प्रमुख कृष्णा देवी, बिरसिंहपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराधा कुमारी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
इससे पहले कार्यक्रम के विषय बताते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार ने कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी 28 एवं 29 मार्च तक सभी के लिए नि: शुल्क है, इसे आप सभी को जरुर देखना चाहिए। मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मिहिर कुमार झा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आप सभी देश के आज़ादी के महान स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम नायकों एवं वर्तमान केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।
इससे पूर्व सुबह में कार्यक्रम स्थल से एक विशाल जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस रैली को प्रधानाध्यापक अनुराधा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें स्कूल के बच्चों सहित शिक्षकगण एवं आसपास के लोग शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना में पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के दौरान विगत 27 मार्च को इसी विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच आयोजित हुए चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम चार विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। जिसमें अभिलाषा कुमारी को प्रथम पुरस्कार, रानी कुमारी को को द्वितीय एवं सानिया कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं शशि राज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, और बचे सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार बुधवार को दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और सही जवाब देने वाले को मौके पर ही अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का बुधवार को प्रश्नोत्तरी एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद समापन किया जाएगा।
![]() |
जबरदस्त प्रदर्शन |
सदन से सड़क तक कांग्रेस पार्टी सहित विपक्षी दलों के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने काला कपड़ा पहन कर किया विरोध प्रदर्शन
आज लोकसभा परिसर दिल्ली, विधानसभा परिसर पटना से लेकर सड़क तक राहुल गांधी के आनन फानन में मोदी सरकार के इशारे पर सदस्यता समाप्त करने, तथा अडानी समूह महाघोटाला की जेपीसी जांच कराने की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन हुआ ।
गया में स्थानीय इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, कुंदन कुमार, श्रवण पासवान,उदय शंकर पालित, मिथिलेश सिंह, शशिकांत सिन्हा, शिव कुमार चौरसिया, मो सरवर खान, दामोदर गोस्वामी, जितेंद्र यादव, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, आदि अपने, अपने मुंह पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण धरना देते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के गलत नीतियों, विफलताओं के खिलाफ शुरू से संसद से सड़क तक राहुल गांधी जी के नेतृत्व में लड़ते आ रही है, इधर भारत जोड़ो यात्रा की व्यापक सफलता एवम् अडानी प्रकरण की जेपीसी जांच की मांग से डरी और घबराई मोदी सरकार नेहरू, गांधी जैसे शहीदी परिवार से आने वाले राहुल गांधी जी को सत्ता पक्ष के लोग कभी उन्हे देशद्रोही कहने तथा बनावटी, झूठे मुकदमे कर तरह , तरह के हथकंडे अपना कर बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे है जिससे देशवासियों में काफी आक्रोश है, देशभर के घर, घर में इस बात की चर्चा है की आज राजनीतिक स्तर इतना गिर गया है की सत्ता पक्ष के लोग साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय, ईमानदार विपक्ष के नेता को ऐन केन प्रकार लोकसभा सदस्यता तक समाप्त करने का काम कर रहे है।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी बिना डरे, बिना झुके दिन रात देश के जनमानस की लड़ाई लड़ते रहेगी, तथा देश की 140 करोड़ जनता कांग्रेस के साथ रहेगी।
नेताओ ने कहा की राहुल गांधी जी के मुद्दे पर पहली बार सभी विपक्षी दल एकजुट है, तथा अडानी प्रकरण महाघोटाला की जांच के लिए संघर्ष जारी रहेगा ।
- Anj News Media
No comments:
Post a Comment