रामनवमी पर्व आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी : DM
![]() |
गया शहर में शोभा यात्रा की तैयारी पूरी : DM |
गया : जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी पर्व 30 मार्च को मनाया जाएगा।
भगवान श्रीराम के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा स्थानीय आजाद पार्क से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए नई गोदाम, अमीर सफायर रोड मुरारपुर, काली स्थान, खैरात अहमद रोड, दवा मंडी, टिकारी रोड, बाटा मोड़, स्वजपुरी रोड, ढोलकिया गली, केपी रोड, जीबी रोड, बजाजा रोड, रमना, पीर मनसूर रोड, कोइरी बारी, नादरा गंज, टिल्हा धर्मशाला, नवागढ़ी, चांद चौराहा होते हुए विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगा।
DM Thiyagarajan SM ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अर्ली मॉर्निंग तक छूटे हुए सड़क को अच्छी तरीके से समतलीकरण करवाना सुनिश्चित करावें ताकि शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े तथा विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालु को किसी प्रकार कोई आवागमन में समस्या ना हो इसे लेकर शोभा यात्रा से संबंधित सभी रूट सड़कों को युद्ध स्तर पर मरम्मत /फंक्शनल करवाया गया है।
विदित हो कि हर घर गंगा जल योजना के तहत बिछाए जा रहे पाइपलाइन के दौरान कुछ स्थानों पर सड़के/ गलियों को पाइप लाइन बिछाने हेतु काटी गई है, ताकि घर घर गंगा पानी पहुंचाया जा सके।
जिलाधिकारी ने विगत कुछ दिन पहले समीक्षा बैठक कर नगर निगम बुडको तथा आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिए थे कि आपस में समन्वय कर शोभायात्रा के रास्तों में काटी गई सड़कों को हर हाल में मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।
आज पुनः DM ने आरसीडी, बुडको तथा नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ मरम्मत हेतु छूटे हुए सड़कों के मरम्मत करने संबंधित समीक्षा की गई
कार्यपालक अभियंता बुडको ने बताया कि नवागढ़ी से न्यू बंगाली आश्रम, ढोलकिया गली, खैरात अहमद रोड, टेकारी रोड ईश्वर पान दुकान, टिकारी रोड नगेंद्र सर्जिकल, समीर तकिया दुर्गास्थान मुन्नी मस्जिद रोड, चांद चौरा नाला रोड, सुभाष चंद्र रोड, रंग बहादुर रोड, मुरारपुर रोड, टेकारी रोड आजाद पार्क के पीछे, केपी रोड को मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
नगर आयुक्त गया नगर निगम ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रामनवमी पर्व के अवसर पर नगर निगम की सड़कों को युद्ध स्तर पर मरम्मत की गई है।
उन्होंने बताया कि आजाद पार्क के अंदर मुरारपुर रोड पर मुरारपुर मेन रोड स्थित देव मेडिकल के पास गंदगी को समुचित साफ-सफाई करवाया गया है। श्री राम तिलकुट भंडार के पास खुले नाली के ढक्कन को लगवाया गया है।
केपी रोड में शौचालय से 100 मीटर पूर्व पड़े हुए कचरा एवं पुरानी गोदाम के पास स्थित शौचालय के पास गिरे हुए मलवा को हटवा दिया गया है। कामाख्या एजेंसी के सामने नाली पर रखे लोहा के चादर को ठीक करवाया जा चुका है।
आनंदी माई मंदिर के सामने तिलहा को स्लोपिंग करवाया जा चुका है। बैंक ऑफ़ बड़ोदरा दवा मंडी के पास नाला को मरम्मत करवा दिया गया है। नौरंगा रोड में नाली के पानी जमा रहने के पश्चात उसे साफ सफाई करवा दी गई है।
कार्यपालक अभियंता आरसीडी ने बताया कि गोल पत्थर से नई गोदाम तक यत्र तत्र सड़क किनारे गड्ढों की मरम्मत कार्य पूर्ण कर ली गई है। गोलीबारी मोड़ के पास सड़क समतलीकरण करवाया जा चुका है।
आशीर्वाद हॉस्पिटल के आसपास गड्ढे सड़क को ठीक करवाया जा चुका है। महारानी चूल्हा हाउस के पास सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण, सुभाष चंद्र की प्रतिमा के समीप सड़क की मरम्मत कार्य पूर्ण, आनंदी माई मंदिर के सामने तिलहा मुरारपुर मेन रोड काली स्थान के पास सड़क, बाटा मोड़ आर के मार्बल के पास के सड़क को समतल करवाया जा चुका है।
मुरारपुर मेन रोड काली स्थान के पास सड़क को स्लोप करवाया गया है। तेल बीघा से काली स्थान तक सड़क को मरम्मत करवा दिया गया है। समीर तकया दुर्गास्थान रोड से मुन्नी मस्जिद तक सड़क को मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने यह भी कहा कि आजाद पार्क से नई गोदाम तीन मोहान तक तथा नई गोदाम तीन मोहान से खैरात अहमद रोड तक बिटुमिनस बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा तथा नई गोदाम तीन मोहान से राजेंद्र पथ तेल बीघा तक सड़क को मोटरेबल करा दिया गया है।
वजीरगंज बाजार सजधज कर पूरी तरह तैयार
AnjNewsMedia की ओर से देश- प्रदेशवासियों को पावन रामनवमी पर्व 2023 की भर खचिया बधाई एवं अनंतो शुभकामनाएं।
![]() |
युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया |
वहीं, ज़िले के वजीरगंज प्रखंड में भी रामनवमी की तैयारी पूरी कर ली गई। वजीरगंज बाजार सजधज कर पूरी तरह तैयार है। दोपहर बाद रामनवमी की आकर्षक शोभा यात्रा निकलेगी। इस मौके पर सोशलवर्कर सह युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने शांतिपूर्वक भाईचारे के वातावरण में रामनवमी की शोभा यात्रा निकालने की अपील करते हुए देश- प्रदेश वासियों सहित वजीरगंज विधानसभा वासियों को रामनवमी महा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- Anj News Media
No comments:
Post a Comment