All Right Reseved

Tuesday, 14 March 2023

SSB | Gaya | Patna News | {धूमधाम से मना SSB के स्थापना दिवस} (Minister and SSB Latest News) [Today News] | Media Top News Today | #Live AnjNewsMedia

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना सीमांत एवं 29वीं वाहिनी गया को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया सम्मानित 

धूमधाम से मना SSB के 59वां स्थापना दिवस 

SSB | Gaya | Patna News | {धूमधाम से मना SSB के स्थापना दिवस} (Minister and SSB Latest News) [Today News] | Media Top News Today | #Live AnjNewsMedia
SSB के 59वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व अन्य
पटना : केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमाओं की सुरक्षा के प्रति बेहद गंभीर हैं और उन्होंने सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।  केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 59वां स्थापना दिवस पर  ये बात कहीI सशस्त्र सीमा बल का 59वां स्थापना दिवस का आयोजन तृतीय वाहिनी, लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) में समारोह पूर्वक किया गया। 

SSB | Gaya | Patna News | {धूमधाम से मना SSB के स्थापना दिवस} (Minister and SSB Latest News) [Today News] | Media Top News Today | #Live AnjNewsMedia
अनवरत प्रसारण

जहाँ वे मुख्य अतिथि और अजय मिश्रा टेनी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। 

 

SSB | Gaya | Patna News | {धूमधाम से मना SSB के स्थापना दिवस} (Minister and SSB Latest News) [Today News] | Media Top News Today | #Live AnjNewsMedia
धूमधाम से मना SSB के स्थापना दिवस
शामिल 
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद व अन्य

सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कुल 06 सीमांतों में से पटना सीमांत को नारकोटिक्स की जब्तियाँ तथा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सर्वश्रेष्ठ सीमांत तथा पटना सीमांत के अंतर्गत आने वाली 29वीं वाहिनी गया (बिहार) को सर्वश्रेष्ठ प्रचालन बटालियन (ANO) के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से, महानिरीक्षक, सीमांत पटना ने नारकोटिक्स की जब्तियाँ तथा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सीमांत के लिए प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी तथा एच.के. गुप्ता, कमांडेंट, 29वीं वाहिनी गया, (बिहार) ने सर्वश्रेष्ठ प्रचालन बटालियन (ANO) के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बटालियन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी मुख्य अतिथि से प्राप्त किया।

मौके पर रश्मि शुक्ला, भा.पु.से, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, बी. राधिका, भा.पु.से., अपर महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से, महानिरीक्षक, सीमांत पटना, रत्न संजय, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमांत लखनऊ समेत कई गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।  

- AnjNewsMedia Presentation 

No comments:

Post a Comment