शराबबंदी के बाद गया में "रन फॉर नीरा": DM
नीरा बिक्री केंद्र का भी हुआ शुभारंभ
![]() |
जीविका द्वारा रन फॉर नीरा नीरा को DM Thiyagarajan SM ने दी हरि झंडी |
गया : जीविका द्वारा रन फॉर नीरा का आयोजन किया गया। DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने रन फॉर नीरा (नीरा की दौड़) को हरी झंडी दिखा रवाना किया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन, सदर एसडीओ, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित दौड़ में जीविका के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया।
यह दौड़ आज सुबह गया के टॉवर चौक से आरंभ होकर गाँधी मैदान तक गया। और वहीं दौड़ समाप्त हुई।
![]() |
रन फॉर नीरा की टीम |
इस मौके पर DM Dr. Thiyagarajan SM ने कहा नीरा एक स्वास्थ्यवर्धक पेय है। इसे लेने के कई लाभ है। गर्मियों में तो नीरा बेहद फायदेमंद है। गया में नीरा और नीरा से बनने वाले उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पारंपरिक रूप से ताड़ी का उत्पादन एवं बिक्री में लगे परिवारों को जीविका समूहों से जोड़ कर नीरा उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
नीरा एक बेहद पौष्टिक प्राकृतिक पेय पदार्थ है। किन्तु इसके विषय में जानकारी के आभाव में बहुत से लोग इसे ताड़ी ही समझने लगते है।
नीरा और ताड़ी में भिन्नता है। ताड़ी पर प्रतिबंध लगा है क्योंकि यह अल्कोहलिक होता है, जबकि नीरा एक नान-अल्कोहलिक पेय है। इससे कई प्रकार के पोषण मिलता है।
जीविका उत्पादक समूहों के माध्यम से जिले में नीरा बिक्री केद्रों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही नए नीरा बिक्री स्टॉल/केंद्रों का शुभारंभ भी कराया जा रहा।
गर्मियों के मौसम में यह शरीर को तरलता की कमी से बचता है। नीरा गर्मी से राहत प्रदान करता है। नीरा के विषय में लोगों को बताने की जरूरत है। विभन्न माध्यमों से नीरा के विषय में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में रन फॉर नीरा का आयोजन किया गया है।
नीरा की दौड़ की समाप्ति के उपरांत गांधी मैदान के मुख्य द्वारा के समीप सदर एसडीओ राजेश कुमार एवं डीपीएम जीविका आचार्य मम्मट द्वारा फीता काटकर नीरा बिक्री केंद्र का शुभारंभ भी किया गया।
यह बिक्री केंद्र हिमालय जीविका उत्पादक समूह के अंतर्गत आरंभ कराया गया है।
यहाँ लोगों ने मीठे नीरा का लुप्त लिया। लोगों को नीरा से बनी आईस्क्रीम, तिलकुट, लाई इत्यादि भी खाने को दिया गया। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
BREAKING NEWS :-
![]() |
SSP Ashish Bharti ने किया गुरुआ थाना का औचक निरीक्षण |
SSP ने गुरुआ थाना का किया औचक निरीक्षण
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलान्तर्गत गुरुआ थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को कांडो का निष्पादन त्वरित गति से करने, फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, शराब बंदी को सखती से लागू करने, अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।
राष्ट्रपति ने प्रदान किए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार
![]() |
राष्ट्रपति : राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 |
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में तेजी से हुए शहरीकरण के बावजूद, अधिकांश आबादी अभी भी गांवों में रहती है।
शहरों में रहने वाले लोग भी किसी न किसी रूप में गांवों से जुड़े हुए हैं। गांवों के विकास से देश की समग्र प्रगति हो सकती है।
राष्ट्रपति ने कहा कि ग्रामीणों को यह तय करने में सक्षम होना चाहिए कि गांव के विकास के लिए कौन-सा मॉडल उपयुक्त है और इसे कैसे लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंचायतें न केवल सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने का माध्यम हैं, बल्कि नेतृत्व प्रदान करने वाले नए लोगों, योजनाकारों, नीति-निर्माताओं और नवोन्मेषकों को प्रोत्साहित करने के स्थान भी हैं।
एक पंचायत के सर्वोत्तम तौर-तरीकों को दूसरी पंचायतों में अपनाकर हम तेजी से विकास कर सकते हैं और अपने गांवों को समृद्ध बना सकते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि समाज के प्रत्येक समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर पांच साल में पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव का प्रावधान है।
हालांकि, देखा जाता है कि ये चुनाव कई बार लोगों के बीच कड़वाहट भी पैदा कर देते हैं। चुनाव को लेकर ग्रामीणों में आपसी कलह न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव को राजनीतिक दलों से अलग रखा गया है।
उन्होंने कहा कि जिस समाज में लोगों के बीच आपसी सहयोग और विश्वास होता है, वह अधिक फलता-फूलता है। उन्होंने कहा कि गांव, परिवार का विस्तार होता है। जहां तक संभव हो, सभी सामुदायिक कार्य आपसी सहमति के आधार पर किए जाने चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए, महिलाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है।
महिलाओं को अपने लिए, अपने परिवार के लिए और समाज के कल्याण के लिए निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए।
परिवार और ग्राम स्तर पर उनके सशक्तिकरण के माध्यम से, इस अधिकार को प्राप्त किया जा सकता है।
उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि स्थानीय ग्रामीण निकायों के 31.5 लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों में से 46 प्रतिशत महिलाएँ हैं।
उन्होंने महिलाओं से ग्राम पंचायतों के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने उनके परिवारों से भी इन प्रयासों में उनका साथ देने की अपील की।
![]() |
SSP ने अपराधियों को गिरफ्तारी का दिया कड़क आदेश |
अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अभियान
वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 16.04.2023 को गया जिलान्तर्गत विभिन्न थानों फतेहपुर, बाराचट्टी, अनु0जाति/अनु0जन जाति0, चेरकी एवं परैया, द्वारा अलग- अलग कांडों में फरार अभियुक्तों के विरूद्ध तामिला किया या इश्तेहार।
![]() |
फरार अभियुक्तों के विरूद्ध इश्तेहार |
हाजिर नहीं होने पर चल संपत्ति की जाएगी कुर्कः-
![]() |
फरार अभियुक्तों के विरूद्ध तामिला इश्तेहार |
- 01.फतेहपुर थाना कांड संख्या- 04/20, धारा-341/342/323/504/354 भा0द0वि0 एवं
- 8 पोस्को एक्ट में फरार अभियुक्त अनिल यादव, पिता राजु यादव, 02. रंजीत यादव, पे0 राजु यादव, दोनों सा0 परोखड़ीगढ़ थाना फतेहपुर, जिला गया।
- 02. न्यायाल ए0सी0जी0एम0 अष्ठम श्रेणी गया जी0आर0 3334/11 एवं टी0आर0 2254/22 में फरार 01. संजय शर्मा, पे0 बनवारी शर्मा, 02. बुगली देवी, पति- संजय शर्मा, दोनों सा0 भोरे, थाना फतेहपुर जिला गया।
- 03. न्यायाल ए0सी0जी0एम0 प्रथम श्रेणी, गया टी0आर0 61/22, में फरार गुरूदयाल यादव, पे0 खेरहवी यादव, सा0 जरोखतीगढ़, थाना फतेहपुर जिला गया।
- 04. न्यायाल ए0सी0जी0एम0 प्रथम श्रेणी शेरघाटी टी0आर0 160(ए)/22, दिनांक 07.01.2023 में फरार मुनेश्वर भुईया, पे0 धनेश्वर भुईया, सा0-भगहर, थाना बाराचट्टी जिला गया।
- 05. बाराचट्टी थाना कंाड संख्या- 308/22, जी0आर0 599/22, में फरार अभियुक्त राजेश यादव, पिता- जेता यादव, 02 खिरू यादव, पे0 हिरा यादव, 03. उमेश यादव, पे0 धनराज यादव, 04 अग्रेंज यादव पे0 जगदीश यादव, 05. पवन कुमार, पे0 उमेश यादव, सभी सा0 काहुदाग टोला, नीमियाटाड़, थाना बाराचट्टी जिला गया।
- 06. बाराचट्टी थाना कम्पलेन सं0-467/03, टी0आर0 160(ए)/22, में फरार अभियुक्त कपूरवा देवी, पति- मुनेश्वर भुईया, सा0 भगहर, थाना बाराचट्टी जिला गया।
- 07. न्यायाल जे0एम0 प्रथम श्रेणी, गया जी0आर0 992/11, टी0आर0 नं0 158/22, में फरार देवनाथ यादव, उर्फ जटु यादव, पे0 स्व0 राज कुमार यादव, सा0 हसपुरा, टोला डुमरा, थाना परैया, जिला गया।
- 08. न्यायाल जे0एम0 प्रथम श्रेणी, गया जी0आर0 1212/13, टी0आर0 नं0 681/19, में फरार दिनेश सिंह चन्वंशी पे0 रामचन्द्र सिंह, सा0 दुवासा, थाना परैया, जिला गया।
- 09. परैया थाना कम्पलेन सं0-08/18, टी0आर0 1642/20, जी0आर0 212/18 में फरार अभियुक्त साकेत मांझी पे0 राजकुमार मांझी, सा0 भोरे, थाना परैया जिला गया।
- 10. न्यायाल जे0एम0 प्रथम श्रेणी, गया टी0आर0 28/22, में फरार अभियुक्त मुकेश पांडेय, उर्फ मटना पांडेय पे0 दिनेश पांडेय, सा0 करनाढ़ाप, थाना चेरकी, जिला गया।
- 11. अनु0जाति/अनु0जन जाति0 थाना कांड सं0- 03/23, में फरार अभियुक्त अरविंद मिश्रा, पिता मेघनाथ मिश्रा, 02. रामायण मिश्रा, पिता मेघनाथ दोनों सां0 चुलीहारा विगहा, थाना बेलागंज, जिला गया।
- 12. अनु0जाति/अनु0जन जाति0 थाना कांड सं0- 63/22, में फरार अभियुक्त हेमंत यादव, पिता सीता यादव, 02. मुनेश्वर यादव, पिता सीता यादव दोनों सां0 आरवॉ, थाना बेलागंज, जिला गया।
उपरोक्त सभी कांडों में फरार अभियुक्तों के विरूद्ध संबंधित थाना द्वारा इश्तेहार तामिला कराया गया।
इश्तेहार इन अभियुक्तों के घर के दरवाजा पर चिपकाया गया एवं ढोल बजाकर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी गई।
अगर ये अभियुक्त एक माह के अंदर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो इनकी चल संपत्ति को कुर्क कर दिया जाएगा।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 16.04.2023 को:- .
01. बॉकेबाजार थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में विलास चौधरी, पे0 सुन्दर चौधरी, सा0 भोक्ताडीह, थाना बाकेबाजार, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बॉकेबाजार थाना काण्ड संख्या 102/23, दिनांक 01.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02. भदवर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में रिकु भारती, पति धनेश्वर भुईया, सा0 बैनीनगर, थाना भदवर, जिला गया को 06 ली0 देशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे भवदर थाना काण्ड संख्या 25/23, दिनांक 16.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. डोभी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. मीना देवी, पे0 संजय चौधरी 2. रीता देवी, पे0 रामस्वरूप चौधरी दोनो सा0 खरौना, थाना हंटरगंज, जिला चतरा (झारखंड) को 28 ली0 देशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डोभी थाना काण्ड संख्या /23, दिनांक 16.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
04. खिजरसराय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में संजय मांझी, पे0 बालेश्वर मांझी, सा0 बाना भुईटोली, थाना खिजरसराय, जिला गया को 15 ली0 देशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे खिजरसराय थाना काण्ड संख्या 161/23, दिनांक 15.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
05. खिजरसराय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 1. संजय मांझी, पे0 परमेश्वर मांझी 2. लटकर मांझी, पे0द स्व0 वंशी मांझी 3. वसंती देवी, पति प्रेम प्रकाश मांझी सभी सा0 मखदुमपुर, थाना खिजरसराय, जिला गया को 17 ली0 देशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे खिजरसराय थाना काण्ड संख्या 162/23, दिनांक 15.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
06. खिजरसराय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में पिन्टु कुमार, पे0 विरजु चौधरी, सा0 साहिल पथरा, थाना टनकुप्पा, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे खिजरसराय थाना काण्ड संख्या 160/23, दिनांक 15.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
07. चंदौती थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के के आसुूचना पर 04 ली0 महुआ शराब एवं महुआ जावा-1500 लीटर विनष्ट शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे चंदौती थाना काण्ड संख्या 241/23, दिनांक 16.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
08. आमस थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के के आसुूचना पर 10 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे आमस थाना काण्ड संख्या 142/23, दिनांक 16.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
09. गुरूआ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के के आसुूचना पर 20 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे गुरूआ थाना काण्ड संख्या 201/23, दिनांक 17.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
10. मुफस्सिल थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के के आसुूचना पर 150 ली0 महुआ शराब एवं महुआ जावा-1000 लीटर विनष्ट शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 437/23, दिनांक 16.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
11. शेरघाटी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के के आसुूचना पर 30 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे शेरघाटी थाना काण्ड संख्या 378/23, दिनांक 16.04.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 16.04.2023 को:-
01. बेलागंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर ओवरलोडिंग बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु बेलागंज थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी को अवैध बालू लदा हुआ 01 ट्रैक्टर को बरामद किया गया है। इस संबंध में बेलागंज थाना कांड सं0-245/23, दिनांक 16.04.2023, धारा-379/411/413/34 भा0द0वि एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. डोभी थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर ओवरलोडिंग बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु डोभी थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी को अवैध बालू लदा हुआ 01 ट्रैक्टर को बरामद किया गया है। इस संबंध में डोभी थाना कांड सं0-37़6/23, दिनांक-16.04.2023, धारा-379/411/413/34 भा0द0वि एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
सत्यपाल मलिक का सनसनीखेज खुलासा से PM का असली चेहरा हुआ बेनकाब : कांग्रेस
![]() |
कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्तागण किया आंदोलन |
बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा सहित मेघालय के राज्यपाल रहे, भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल मलिक द्वारा सनसनीखेज खुलासा की पुलवामा आतंकी हमला सरकारी चूक का परिणाम था, जिसे प्रधानमंत्री मुझे बोलने से मना किया था, तथा दूसरा यह की प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से कोई नफरत नहीं है, क्योंकि मेरे द्वारा प्रधानमंत्री एवम् इनके कार्यालय को कई बार बड़े- बड़े घोटाले एवम् भ्रष्टाचार के शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।
गया में स्थानीय चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा परिसर में कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने अपने- अपने हाथो में विभिन्न नारो, मांग संबंधी तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर इन सभी सनसनीखेज खुलासों की निष्पक्ष जांच की मांग महामहिम राष्ट्रपति से किया है।
इस प्रदर्शन में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, श्रवण पासवान, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, मो समद, असरफ इमाम, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र मांझी, सुनील कुमार राम, बबलू राम आदि ने कहा
पुलवामा हमला के वक्त जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के सनसनीखेज खुलासा से संपूर्ण भारतवासी आश्चयचकित है एवं इसकी जांच के लिए काफी व्यग्र है, परंतु मोदी सरकार इस मामले पर पर्दा डालने की हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों द्वारा इसकी जांच की मांग के लिए धरना, प्रदर्शन, जारी रहेगा।
नेताओं ने कहा की सत्यपाल मलिक भ्रष्टाचार में लिप्त कई BJP, RSS के लोगों के बारे में PMO को सूचित किया परंतु PM OFFICE की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई।
नेताओं ने कहा की जब से पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का वक्तव्य आया है, पुलवामा आतंकी हमला में शहीद हुए देश के वीर जांबाज सपूतों के परिवार केंद्र सरकार के प्रति क्या- क्या सोच रहे होंगे।
नेताओं ने कहा की सत्यपाल मलिक के बयान ने PM का असली चेहरा बेनकाब करने का काम किया है, जिन्होंने चुनावी फायदे, छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर किस प्रकार देश की भोली- भाली जनता को बरगलाने एवं गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
नेताओं ने कहा की कांग्रेस पार्टी इस सनसनीखेज खुलासा की जांच कराने हेतु चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगा।
जहरीली शराब से मौत का मामला : 128 लोगों पर कार्रवाई
2 ALTF के प्रभारी और 5 थाना प्रभारी निलंबित
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर सक्रिय हैं और जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आते रहता है. मामला पूर्वी चंपारण जिले का है.
14 और 15 अप्रैल को जहरीली शराब से कई लोगों के मौत का मामला सामने आया. मोतिहारी में लगभग 37 लोगों के मरने की बात सामने आ रही है.
मामले पर CID के ADG जितेंद्र कुमार ने PC की और कहा की मोतिहारी शराब मामले में वहां के SP ने डोर-टू-डोर कैंपेन चला कर प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाया.
कई का HOSPITAL में चल रहा इलाज. CID के ADG जितेंद्र कुमार ने PC कर कहा कि 14 और 15 अप्रैल को मोतिहारी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया.
जिसके बाद मोतिहारी SP ने त्वरित ACTION करते हुए सभी लोगों को HOSPITAL पहुंचाया और प्रशासन द्वारा डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया गया.
ADG ने बताया कि 6 लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया है. 25 इलाजरत हैं और 10 लोगों का इलाज निजी HOSPITAL में चल रहा है. वहीं 15 लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अबतक 128 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. CID के ADG जितेंद्र ने कहा की जांच के पश्चात ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकता है.
![]() |
CM नीतीश का बड़ा ऐलान |
BIG BREAKING: जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिजनों को मिलेगा चार लाख मुआवजा। CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान।
हालांकि, पोस्टमार्टम के प्राथमिक दृश्यता में मौत जहरीली तरल पदार्थ पीने से हुई है.
5 केस दर्ज किए गए हैं. 5 केस में 25 लोगों पर Action की गई.
जिला पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ Action करते हुए 103 लोगों को शराब के कारोबार में गिरफ्तार किया गया है.
128 लोगों की गिरफ्तारी हुई और विशेष अभियान चला कर 917 लीटर देसी शराब, 10 लीटर विदेशी शराब जब्त किया.
बिहार जाति आधारित गणना तैयारी
![]() |
VC के माध्यम से DM ने की समीक्षा |
Gaya: बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण की तैयारी एवं किए जा रहे कार्यों का समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में सभी चार्ज पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं पदाधिकारियों को कार्यों में प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक स्तर पर किए जा रहे कार्यों को समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया की कार्य में रूचि लेते हुए कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने पुनः निर्देश दिया की यदि प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के स्मार्टफोन में अबतक बिहार जाति आधारित गणना मोबाइल एप्प इंस्टॉल नहीं हुआ है, तो संबंधित प्रखंड के आईटी सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद से शत प्रतिशत इंस्टॉल करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि गणना प्रपत्र पर भरे गए आंकड़ों को मोबाइल ऐप के माध्यम से एंट्री कराया जा सके।
उन्होंने सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देश दिया की क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर जाति आधारित गणना कार्य का निरीक्षण करें ताकि गणना सुचारू रूप से निर्धारित समय तक पूर्ण हो सके।
बैठक में नगर आयुक्त, गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, ज़िला सांख्यिकी पदाधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, ज़िला जन संपर्क पदाधिकारी सहित वरीय उप समाहर्तगण तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल सभी चार्ज पदाधिकारी उपस्थित थे।
BREAKING NEWS :-
Gaya: भीषण गर्मी और लूं के देखते हुए गया जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय (वर्ग 1 से 8 तक) के संचालन के समय में किया गया परिवर्तन। पूर्वाहन 6:30 बजे से 10:30 बजे तक होगा विद्यालय का संचालन। यह आदेश जिले के सभी निजी विद्यालय पर भी लागू होगा- Dr. Thiyagarajan SM, DM Gaya
Wazirganj, Gaya: ग्राम इटवा, पंचयात करजरा- अग्निकांड से पीड़ित परिवार को By CO आपदा सहायता राशि दी गई.
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment