गया स्नातक क्षेत्र से BJP की हुई तगड़ी जीत, BJP के प्रत्याशी ने जीती बाजी
गया स्नातक से अवधेश और शिक्षक से जीवन जीते
महागठबंधन की हुई जबर्दस्त हार
जिसकी सरकार ! वो हार गया ! समझो, उनकी उल्टी गिनती शुरू ! नहीं काम आया महागठबंधन की लहर ! निकल गई उनकी हवा
![]() |
DM ने लिया विधि व्यवस्था का जायजा |
DM द्वारा गया कॉलेज में विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया।
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से क्रमशः अवधेश नारायण सिंह और जीवन कुमार के जीत पर गया भाजपा ने उन्हें दी बधाई।
![]() |
BJP के जीते हुए दोनों प्रत्याशी अवधेश एवं जीवन |
चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह ने कहा गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हमारी जो जीत हुई है। उसमें कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों की जीत समाहित है।उन्होंने कहा उत्थान हमारी प्राथमिकता है। इसी कड़ी में भाजपा के विनर प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह ने कहा यह हमारी जीत नहीं ! भाजपा की बड़ी जीत है।
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्वितीय वरीयता का आठवां चक्र समाप्ति के बाद अवधेश नारायण सिंह को 24290 मत जबकि पुनीत कुमार सिंह को 22624 मत गिनती की गई।
- गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्वितीय वरीयता का आठवां चक्र समाप्ति के बाद
- 1. अवधेश नारायण सिंह को 24290 मत
- 2. पुनीत कुमार सिंह को 22624 मत
- 3. अभिनय कुमार को 1046 मत
- 4. अवधेश कुमार को 6805 मत
- 5. कौशलेंद्र नारायण को 229 मत
- 6. गोपाल प्रसाद को 1499 मत
- 7. नागेश्वर प्रसाद सिंह को 332 मत
- 8. विजय बहादुर सिंह को 403 मत प्राप्त हुए हैं।
(गया की ताजा UPDATE खबरें)
गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सजा सुनाए जाने के बाद भी सजा से बचने के लिए बोधगया थाना कांड संख्या-324/15 का काफी समय से फरार सजायप्ता अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-
बोधगया थाना कांड संख्या-324/15, धारा-406/420 (जीआर-4833/15, टी0आर0-118/18 ) का अभियुक्त तालकेश्वर यादव पिता-स्व0 लेखा यादव सा0-न्यू ताराडीह भागलपुर, थाना-बोधगया, जिला-गया जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय ACJM-8, गया द्वारा सजायप्ता घोषित करते हुए गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया गया था लेकिन ये न्यायालय में आत्मसमर्पण नही किये तथा फरार चल रहे थे।
इन्हे बोधगया थाना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार कर न्यायिक हिरसत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पता
1. तालकेश्वर यादव पिता-स्व0 लेखा यादव, सा0-न्यू ताराडीह भागलपुर, थाना-बोधगया, जिला-गया।
पुलिस पर हमला तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले अपराधकर्मियों/बालू माफिया के विरूद्ध गया पुलिस की बड़ी कार्रवाही
दिनांक-26.03.2023 को बेलागंज थाना क्षेत्र के दलेलचक गॉव अन्तर्गत फल्गु नदी में बालू माफियाओं द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर बालू का ढुलाई किया जा रहा था।
इस सूचना का सत्यापन एवं कार्रवाई के दौरान बेलागंज थाना के छापामारी दल पर वहॉ उपस्थित बालू माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया था, जिसे पुनः वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा जिला से अतिरिक्त बल भेजकर नियंत्रित किया गया था।
इस घटना में एक पुलिस पदाधिकारी एवं दो जवान घायल हो गये थे। तदुपरांत अग्रिम कार्रावई करते हुऐ घटनास्थल से तीन बालू तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
जिस संबंध में बेलागंज थाना कांड संख्या-186/23, दिनांक-26.03.2023, धारा-147/149/323/341/307/353/504/385/379 /411 भा0द0वि0 एवं 3(2)(va)अनुजाति/जन जाति अधिनियम एवं 21 MM (D&R) ACT 1957 and Rule 56 of BM Rule 2021 दर्ज कर किया गया।
कांड में अग्रीम कार्रवाई करते हुए कांड के एक और अभियुक्त शोकिन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामरी जारी है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पता:-
1. शोकिन्द्र यादव पिता-ललन यादव सा0-दललेचक थाना-बेलागंज जिला-गया।
गाली गलौज एवं मारपीट करने तथा भय पैदा करने हेतु हथियार लहराने का आरोपी गिरफ्तारः-
दिनांक 05.04.2023 को मो0 मोखतार, पिता- स्व0 नूर मोहम्मद, ग्राम-पहरा, थाना परैया, जिला गया द्वारा परैया थाना को सूचना दिया गया की इनके पड़ोसी हरिवंश चौधरी, इनके घर पर आकर गाली-गलौज एवं मारपीट कर रहे है तथा हाथ में कट्टा लेकर मेरे उपर तान दिये है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परैया थाना द्वारा ग्राम पहरा पहुचकर घटना के मुख्य आरोपी हरिवंश चौधरी, पिता-स्व0 रामबिलाश चौधरी, को अपने हिरास्त में लिया गया है तथा घटना स्थल से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।
इस संबंध में परैया थाना कांड सख्या-151/23, दिनांक 05.04.2023, धारा-341 /323/504/506 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-
हरिवंश चौधरी, पिता-स्व0 रामबिलाश चौधरी, ग्राम-पहरा थाना-परैया, जिला गया।
मारपीट के दौरान पेट में छुरा मारने(ईलाज के दौरान मृत्यु होने) का आरोपी गिरफ्तारः-
दिनांक 09.10.2022 को वादी पुरूषोतम कुमार, पिता-आशोक पासवान, ग्राम-सितावकला, थाना-शेरघाटी, जिला गया द्वारा इनके पिता-आशोक पासवान के उपर जान मारने के नियत से पेट में छुडा मार देने(जिनकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई) के आरोप में एक लिखित आवेदन शेरघाटी थाना में दिया गया था।
शेरघाटी थाना द्वारा इस संबंध में कांड संख्या-948/22, दिनांक 12.10.2022, धारा-341/323/324 /307/34 भा0द0वि0 एवं परिवर्तित धारा-302/34 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की प्रारंभ किया गया।
कांड में एक प्राथमिकी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
दिनांक 04.04.2023 को कांड में फरार मुख्य आरोपी सुदामा पासवान को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-
सुदामा पासवान, पे0 कैलाश पासवान, ग्राम-सितावकला, थाना-शेरघाटी जिला-गया।
अवैध देशी शराब की भठ्ठी चलाने की सूचना पुलिस के देने के कारण मारपीट करने तथा दहशत फैलाने हेतु फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तारः-
दिनांक 21.11.2022 को वादी नागेन्द्र यादव, पिता-लुकचन्द्र यादव, ग्राम गढाडी मठीया, थाना कोंच जिला गया द्वारा अभियुक्तगणों के विरूद्ध अवैध देशी शराब की भठ्ठी चलाने की सूचना पुलिस के देने के कारण मारपीट करने, गाली- गलौज करने, घर का समान तोड़ फोड़ करने एवं दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने के आरोप में न्यायालय में एक आवेदन दिया गया जिसके आधार पर कोंच थाना द्वारा थाना कांड संख्या-549/22, दिनांक 21.11.2022, धारा-147/148/149/323/341/380/395/504/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में कोंच थाना द्वारा अभियुक्त सीयालाल यादव, पे0 स्व0 बच्चु यादव, सा0 गरारी थाना कोंच जिला गया को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवनए निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में दिनांक 05.04.2023 कोः-
01. कोंच थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मंतोष कुमार, पे0 श्यामनन्दन दास, सा0 बलवागरारी, थाना कोंच, जिला गया को 20 ली0 देशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे कोंच थाना काण्ड संख्या 155/23, दिनांक 04.04.2023, धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02. कोतवाली थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अमजत खान, पे0 बैजु, सा0 पंचायती अखाड़ा, थाना कोतावाली, जिला गया को 02 ली0 देशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे कोतवाली थाना काण्ड संख्या 251/23, दिनांक 04.04.2023, धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. परैया थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मुन्नी देवी, पे0 दिनेश मांझी, सा0 सेवरी, थाना परैया, जिला गया को 02 ली0 देशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे परैया थाना काण्ड संख्या 185/23, दिनांक 04.04.2023, धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
04. धनगाई थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में योगेन्द्र मंडल, पे0 शरिफ मंडल, सा0 तिलैया, थाना धनगाई, जिला गया को 04 ली0 देशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे धनगाई थाना काण्ड संख्या 52/23, दिनांक 04.04.2023, धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
05. खिजरसराय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में धर्मेन्द्र मांझी, पे0 गुड्डु मांझी, 02. अखिलेश कुमार, पे0 बालेश्वर मांझी, 03. बेबी देवी पे0 सत्येन्द्र मांझी, सभी सा0 गौहरपुर, थाना खिजरसराय, जिला गया को 09 ली0 देशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे खिजरसराय थाना काण्ड संख्या 144/23, दिनांक 04.04.2023, धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
06. लुटूआ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सुरेन्द्र भुईया, पे0 स्व0 शिवनन्दन भुईया, सा0 गेलवाटांड, थाना लुटूआ, जिला गया को 03 ली0 देशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे लुटूआ थाना काण्ड संख्या 07/23, दिनांक 04.04.2023, धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
07. अतरी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में तेतर मांझी, पे0 अकरू मांझी, सा0 पिआर, थाना अतरी, जिला गया को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे अतरी थाना काण्ड संख्या 79/23, दिनांक 19.02़.2023 धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
08. अतरी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में कुन्ती देवी, पे0 स्व0 बैजु मांझी, सा0 भलवा टाड, थाना अतरी, जिला गया को 04 ली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे अतरी थाना काण्ड संख्या 173/23, दिनांक 04.04.2023 धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
09. पंचानपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में पप्पु पासवान, पे0 जानकी पासवान, सा0 फतेहपुर, जिला गया को 14 ली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे पंचानपुर थाना काण्ड संख्या 235/23, दिनांक 03.04.2023 धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
10. मोहनपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में कमलेश चौधरी, पे0 कृष्णा चौधरी, सा0 राजवर्ग, थाना मोहनपुर, जिला गया को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे मोहनपुर थाना काण्ड संख्या 300/23, दिनांक 21.03.2023 धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
11. बुनियादगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में नगीना मांझी, पे0 कारा मांझी, सा0 सुर्यपोखर भुटोली, थाना बुनियादगंज, जिला गया को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे बुनियादगंज थाना काण्ड संख्या 99/18, दिनांक 25.05.2018, धारा- 30(ए) डी बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
12. अलीपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01 विकाश मांझी, पे0 विसन मांझी, सा0 शहगंज, थाना कोंच, 02. राजकुमार नट, पे0 सत्येन्द्र नट, सा0 कागघर, थाना टिकारी, 03. हेवंती देवी, पे0 नाजो मांझी, 04. सुनीता देवी, पे0 रविन्द्र मांझी, दोनों सा0 कुलसुफुर, थाना अलीपुर, जिला गया को 05 ली महुआ शराब, एवं 01 बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे अलीपुर थाना काण्ड संख्या 43/23, दिनांक 04.04.2023 धारा- 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
13. गुरूआ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. मिथलेश चौधरी, पे0 राजदेव चौधरी, 02. संतोष चौधरी, पे0 राजेन्द्र चौधरी दोनों सा0 मरही, थाना गरूआ, जिला गया को 40 ली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे गुरूआ थाना काण्ड संख्या 177/23, दिनांक 05.04.2023 धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
14. आमस थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 10 ली महुआ शराब बरामद किया गया।
इस संबंध मे आमस थाना काण्ड संख्या 122/23, दिनांक 04.04.2023 धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
15. परैया थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 8.25 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस संबंध मे परैया थाना काण्ड संख्या 149/23, दिनांक 04.04.2023 धारा. 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
गया पुलिस की कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ के साथ चार अपराधकर्मी गिरफ्तार:-
घटना का विवरण:- वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के बिक्री/भण्डारण एवं इसके कारोबार/धंधे में संलिप्त तस्करों के विरूद्ध लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 05.04.2023 को छकरबंधा, थाना द्वारा 25 किलोग्राम डोडा एवं 3034 किलोग्राम पोस्ता दाना के साथ चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में छकरबंधा थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम/पता:-
01. शकिल अंसारी उर्फ पप्पु एवं 02. दानिश अनवर उर्फ टिंकू दोनों पिता. जहिर अंसारी, ग्राम. भैसादोहर, थाना. छकरबंधा, जिला.गया, 03. उमाशंकर साव, पिता- स्व० बिशुनदेव साव 04. राजेन्द्र साव, पिता. स्व० नागेश्वर साव दोनो ग्राम- छकरबंधा सभी थाना- छकरबंधा, जिला- गया।
बरामद सामानों की विवरणीः-
01. डोडा- 25 किलाग्राम।
02. पोस्ता दाना- 3034 किलाग्राम।
गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 06.04.2023 कोः-
01. खिजरसराय, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु खिजरसराय थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त रामविलाश यादव, पे0 स्व0 नथुयादव, सा0-खेदरपुरा, थाना-बुनियादगंज, जिला गया को अवैध बालु लदा हुआ 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड सं0 146/23 दिनांक 05.04.2023 धारा. 379/411 भा0द0वि एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. खिजरसराय, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु खिजरसराय थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा हुआ 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड सं0 145/23 दिनांक 05.04.2023 धारा. 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. सरवहदा, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु सरवहदा थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा हुआ 01 ट्रैक्टर बरामद किया गया है। इस संबंध में सरवहदा थाना कांड सं0 78/23 दिनांक 05.04.2023 धारा. 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन ,निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 05.04.2023 कोः.
01. आमस, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अरविन्द्र कुमार, पे0 जगदीश राम, सा0 गमरिया, थाना आमस, जिला गया को 01 ली0 महुआ शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे आमस, थाना काण्ड संख्या 123/23 दिनांक 05.04.2023 धारा, 30(ए)बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02. मुुफसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 30 ली0 महुआ शराब, बरामद किया गया। इस संबंध मे मुफसिल, थाना काण्ड संख्या 395/23 दिनांक 05.04.2023, धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. सिविल लाईन थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 02 ली0 महुआ शराब, बरामद किया गया। इस संबंध मे सिविल लाईन, थाना काण्ड संख्या 244/23 दिनांक 05.04.2023, धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. चंदौती, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 37.5 ली0 विदेशी शराब, स्कुटी-01 एवं टेम्पु-01 बरामद किया गया। इस संबंध मे चंदौती, थाना काण्ड संख्या 219/23 दिनांक 05.04.2023, धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
भाजपा जिला कार्यालय में धूमधाम से मना 44वां स्थापना दिवस
![]() |
समारोह आयोजित |
समारोह आयोजित कर भाजपा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ स्थापना दिवस का कार्यक्रम।
कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा पार्टी के झंडोतोलन से हुआ।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी का संबोधन उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सुना।
उपस्थित पांच कार्यकर्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप भाजपा प्रदेश ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा 43 वर्षों का सफर उतरोतर संगठन के विस्तार से होते रहा है।
कार्यकर्ता के परिश्रम के बदौलत भाजपा हमेशा सफलता की ओर अग्रसर रही।6अप्रैल 1980 की पार्टी के स्थापना के बाद 1984 लोकसभा में भाजपा के दो सांसद चुने गए थे।1989 में दो से बढ़कर 86 सांसद चुने गए।
भाजपा के अच्छे विचार धारा के कारण कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ते गए। 1991 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 120लोकसभा सीटें मिली।1996 के लोकसभा में कार्यकर्ता और जनमानस में पार्टी का विस्तार के कारण 161 सीटें प्राप्त हुई और भाजपा के नेता अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया।
संख्या बल के अभाव में वाजपेयी 13 दिन तक ही प्रधानमंत्री रहे। 13 दिनों छोटे से कार्यकाल में भाजपा को संजीवनी दे गये।
देश में मध्यावधि चुनाव हुए और 1998 में 182 सीट जीतने के बाद अटल बिहारी बाजपेई के नेतृत्व पुनः सरकार बनी, तेरह माह के बाद पुनः देश में मध्यावधि चुनाव हुए भाजपा को 182 सीट प्राप्त हुआ और भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेई देश के प्रधानमंत्री बने। जो 2004 तक देश का नेतृत्व किया।
भाजपा अपने दम 2014 के लोकसभा चुनाव में 282 सीटों पर जीत दर्ज कर सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्रभाई मोदी की ताजपोशी हुई।
2019 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व भाजपा 303 सीटों पर विजयी पताका फहराने में कामयाब हुई।
भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य प्रारंभ करने वाला व्यक्ति आज विश्व को दिशा दिखा रहा है।
हमलोग सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी को देखकर गर्व होता है कि आज देश सुरक्षित हाथों में है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा वट वृक्ष के रूप जो है। भाजपा सैकड़ों कार्यकर्ता के कुर्बानी के बदौलत है।
नरेन्द्र मोदी की सरकार पर गर्व है। कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के चालीस के चालीस सीट जीतने का संकल्प लिया।
CM ने VC के माध्यम से लघु जल संसाधन विभाग के 715 करोड़ रुपये की लागत की 628 सतही सिंचाई एवं जल संचयन योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
![]() |
In VC ! Gaya DM Thiyagarajan SM |
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में VC के माध्यम से लघु जल संसाधन विभाग के 715 करोड़ रुपये की लागत की 628 सतही सिंचाई एवं जल संचयन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा आयोजित उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बधाई देता हूं एवं अभिनंदन करता हूं।
लघु जल संसाधन विभाग की 242 योजनाओं का उद्घाटन एवं 386 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
99 आहर पईन, 85 तालाब, 22 चेकडैम एवं 36 लिफ्ट सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन किया गया है और 222 आहर पईन, 113 तालाब, 22 चेकडैम एवं 29 लिफ्ट सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनका काम भी तेजी से ससमय पूर्ण करें।
![]() |
लघु जल संसाधन विभाग की जिम्मेवारी और बढ़ गई |
वर्ष 2006-07 में लघु जल संसाधन विभाग का बजट 262 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 1020 करोड़ रुपये हो गया है।
लघु जल संसाधन विभाग की जिम्मेवारी और बढ़ गई है, ग्रामीण इलाकों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की भी जिम्मेवारी है। ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर काम लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में सभी पार्टियों के विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ 8 घंटे की मीटिंग कर जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
जल - जीवन - हरियाली का मतलब है जल और हरियाली है तभी सभी का जीवन सुरक्षित है। इ
स योजना के तहत तालाब, आहर, पईन और कुआं का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। कुआं एवं चापाकल के बगल में जल संचयन को लेकर सोख्ता का भी निर्माण कराया जा रहा है।
जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संचयन को लेकर चेकडैम का भी निर्माण कराया जा रहा है।
![]() |
मानव श्रृंखला में 5 करोड़ से ज्यादा लोग हुए शामिल |
उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी 2020 को बिहार में अब तक की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई थी। इस मानव श्रृंखला में 5 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत गया, बोधगया एवं राजगीर में गंगा जल पहुंचा दिया गया है। इन इलाकों में लोगों को गंगा का जल शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। नवादा में भी इसी वर्ष गंगाजल पहुंचा दिया जायेगा।
फल्गू नदी पर गयाजी रबर डैम का निर्माण कराया गया है। इससे श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को काफी सहूलियत हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों पर छत वर्षा जल संचयन का काम किया जा रहा है।
निजी भवनों में भी वर्षा जल संचयन को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करें। बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद बिहार का हरित आवरण 9 प्रतिशत ही रह गया था।
वर्ष 2012 में हमलोगों ने हरियाली मिशन की शुरुआत की। इसके अंतर्गत 24 करोड़पौधा लगाने का लक्ष्य था जिसमें से 22 करोड़ पौधे लगाये गये हैं।
जल-जीवन- हरियाली अभियान के तहत चार सालों में 10 करोड़ 72 लाख पौधे लगाये गये हैं। बिहार का हरित आवरण अब 15 प्रतिशत हो गया है। इसे 17 प्रतिशत पर ले जाना है। आजकल सोशल मीडिया का दौर है।
आपलोग सभी चीजों को सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराइए। बिहार में कई अच्छे काम किए गए हैं जिसकी चर्चा नहीं की जाती है। जो काम नहीं करते हैं उनकी चर्चा होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान कोई साधारण अभियान नहीं है। इसमें 11 अवयवों को शामिल किया गया है।
अमेरिका के बिल गेट्स जब वर्ष 2019 में बिहार आये थे तो यहां से लौटकर जब दिल्ली गए तो उन्होंने बिहार के इस अभियान की काफी तारीफ की थी। वर्ष 2020 में यूनाईटेड नेशन में भी मुझे इस मुद्दे पर अपनी बातें रखने का मौका मिला था।
आहर, पईन नेटवर्क का काम बिहार के दक्षिणी इलाके में 5 हजार साल पहले शुरु हुआ था। उस समय के लोग भी इसके महत्व को समझते थे छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने का काम भी चल रहा है। मौसम को लेकर हमलोगों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरुरत है।
कभी कम वर्षापात एवं कभी ज्यादा वर्षापात होने से किसानों को नुकसान होने पर हमलोग मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी इंजीनियर्स क्षेत्रों में घूम-घूमकर जायजा लेते रहें कि और क्या-क्या काम किए जाने की जरूरत है।
ग्रामीण इलाकों में अच्छा काम करने वाले इंजीनियर्स का गांव के लोग काफी तारीफ करते हैं। सिर्फ निर्माण कार्य ही नहीं बल्कि उसका मेंटनेंस का काम भी विभाग को करना है। वृक्षारोपण का काम भी चल रहा है।
फसल अवशेष को नहीं जलाने को लेकर भी लोगों को जागरूक करते रहें। अभी भी कुछ लोग पराली को जलाते हैं। यह अच्छी बात नहीं है। हमलोग सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
सौर ऊर्जा ही असली ऊर्जा है। जब पृथ्वी नहीं रहेगी तब भी सौर ऊर्जा रहेगा। मुख्यमंत्री आवास में जितनी बिजली की आवश्यकता है उससे ज्यादा सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। आपलोग सभी अच्छे ढंग से काम करते रहेंगे, इसका मुझे पूरा भरोसा है।
कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री रवि मनुभाई परमार ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री रवि मनुभाई परमार ने पुष्प गुच्छ एवं हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान लघु जल संसाधन विभाग की योजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, लघु जल संसाधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, लघु जल संसाधन विभाग की अपर सचिव शैलजा शर्मा उपस्थित थीं, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायकगण, विधान पार्षदगण, विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी सहित लघु जल संसाधन विभाग के अन्य अभियंतागण एवं पदाधिकारीगण जुड़े हुए थे।
गया जिला में जल जीवन हरियाली अभियान एवं हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा कुल 41 योजनाओं का उद्घाटन हुआ है, जिसमें कोच प्रखंड के राजस्व ग्राम आदई में सोंडीहा आती आहार पाइन सिंचाई योजना, टिकारी नेपा में टेपा भोरी आहर सिंचाई योजना, सिमुआरा टिकारी में सिमुआरा पोखर का जीर्णोद्धार कार्य, नीमसर टिकारी में नीमसर बियर का मरम्मत कार्य, पडरिया टिकारी में पडरिया मंझार आहर पाइन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य, सरेवा गुरारू में सरेवा आहर पाइन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य, अतरी मौला नगर में मौला नगर अतरी फेज 3 के रेजीदुअल कार्य, बोधगया छाछ में छाछ पोखर का जीर्णोद्धार, इमामगंज मंझोली में दूधमटिया मझौली पाइन का जीर्णोद्धार, इमामगंज चूआबार में सिद्धपुर गारलैंड ट्रेंच पोखर योजना का जीर्णोद्धार, इमामगंज चुअवार में चुअवार बॉली पोखर योजना का व्यापक जीर्णोद्धार, इमामगंज शिवा में शिवा चेक डैम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, डुमरिया निमियाताड़ में कुरीलावा भलुआ बांध का जीर्णोधार, डुमरिया भोकपा में नारायणपुर बांध आहर पाइन का जीर्णोद्धार, डुमरिया भंगिया में चमरडीह बांध सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, डुमरिया चाररपुर में बेरासी नाला चेक डैम सिंचाई योजना का निर्माण कार्य, डुमरिया नारायणपुर में मनी बांध आहर पाइन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, डुमरिया गोबरदाहा में गोबरदाहा आहर पाइन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, बांकेबाजार डुमरांव में डुमराँव पोखर का जीर्णोद्धार, बांके बाजार बरहमोरिया में बरहमोरिया बांध आहर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार,
बांके बाजार हरकेल में श्रवण दाहा पोखरा आहर पाइन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, असुरैन बांके बाजार में असुरैन चेक डैम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, मोहनपुर सिंधुआर में सिंदुआर पोखर का जीर्णोद्धार, मोहनपुर नगहरा में नगहरा पोखर का जीर्णोद्धार, मोहनपुर खरगपुरा में खरगकपुरा पोखर का जीर्णोद्धार, मोहनपुर गौहती में गौहती पोखर का जीर्णोद्धार, मोहनपुर केवला में धोबनी पोखर का जीर्णोद्धार, मोहनपुर झरना में बंधिया पोखर का जीर्णोद्धार, मोहनपुर पथरा में पथरा पोखर का जीर्णोद्धार, मोहनपुर बाराखार में पूर्णा पोखर का जीर्णोद्धार,
मोहनपुर बंदेगाडा में दधिचवां डैम आहर का जीर्णोद्धार, बाराचट्टी रोही में दुलही उथली आहर का जीर्णोद्धार, बाराचट्टी देवनीया में कुबरी डैम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, मानपुर बंधुआ में बंधुआ पोखर का जीर्णोद्धार, फतेहपुर नगमा में नगमा ओरैना आहर का जीर्णोद्धार, वजीरगंज बिशुनपुर में बिशुनपुर गारलैंड ट्रेंच 02 किरौट का निर्माण, वजीरगंज बिशुनपुर में विशुनपुर गारलैंड ट्रेंच 01 बोरा का निर्माण, वजीरगंज बिशुनपुर में विशुनपुर गारलैंड ट्रेंच का निर्माण, खिजर सराय महकार में कोरावा गारलैंड ट्रेंच का निर्माण, खिजरसराय सोनसा में सोनसा महकार आहर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, नीमचक बथानी नरौनी में बाला बिगहा नरौनी आहर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार शामिल है।
इसी प्रकार जल जीवन हरियाली अभियान एवं हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित कुल 41 योजनाओं का शिलान्यास करवाया गया जिनमें मुख्य रुप से:-
मोहडा शहजादपुर के सहजादपुर आहर एवं पाइन योजना का जीर्णोद्धार कार्य, बेलागंज अगथू महादेव बीघा में कंचनपुर महादेव बिगहा आहर पाइन सिंचाई योजना, बेलागंज फतेहपुर शंकरपुर में फतेहपुर आहर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य, बेलागंज अमझर में अमझर पाइन का जीर्णोद्धार कार्य, बेलागंज रेवाड़ा में रेवाड़ा पोखर जीर्णोद्धार कार्य, बेलागंज जादोपुर में जादोपुर पोखर का जीर्णोधार कार्य, मोहनपुर मतगढ़ा में बड़की आहर सिंचाई योजना, मोहनपुर केवला मथुरापुर में छतु पोखर का जीर्णोद्धार कार्य, मोहनपुर जरलाई में जरलाई पोखर का जीर्णोधार कार्य, मोहनपुर मनजरा में चंदा डैम का जीर्णोद्धार कार्य,
मोहनपुर सिरियावा सिमरा में मोहनपुर डैम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, इमामगंज झिकटिया खुर्द में झिकटिया कला मैरा आहर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, इमामगंज गोरिडिहा में डेरौना नाला चेक डैम निर्माण, बाराचट्टी पकरी में पकरी चेक डैम योजना निर्माण, अतरी रघुनाथपुर में चहल पीयार आहर योजना का जीर्णोद्धार, अतरी खीरी भोजपुर में चकरा आहर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, अतरी कटैया में कटैया आहर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, फतूआचक गुरुआ ने फतूआचक पोखर का जीर्णोद्धार, परैया धर्मशाला राजा बिगहा में धर्मशाला पोखर सिंचाई योजना का जीर्णोधार, परैया फूल हरिया में ढाव पोखर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार,
गुरारू केरकी में केरकी पोखर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, गुरारू करमा में करमा पांडे पोखर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, गुरारू मलपा में बेला पोखर का जीर्णोद्धार, गुरारू बरोराह में बरोराह आहर का जीर्णोधार, गुरारू मलपा में मलपा मटुक बिगहा आहार का जीर्णोद्धार, गुरारू मलपा में महिमापुर तिनेरी आहर पोखर का जीर्णोद्धार, डोभी अमारूत में अमरूत बड़की पोखर का जीर्णोद्धार, फतेहपुर भवरी कला में भंवरी कला पोखर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार, फतेहपुर निरौर पोखर का जीर्णोद्धार, फतेहपुर जयपुर में जयपुर पोखर का जीर्णोद्धार, फतेहपुर जमहेता में पथलौटिया पांडे आहर निर्माण, बोधगया कन्हौल में कन्हौल आहर का जीर्णोद्धार, बोधगया जानी बिगहा में जानी बीघा खैरा का जीर्णोद्धार, बोधगया छाछ में छाछ आहर का जीर्णोधार, बोधगया शादीपुर में नवा जलसारा आहर का जीर्णोद्धार, बोधगया तितोहिया में तितोहिया आहर का जीर्णोद्धार, कोच रजौरा में रजौरा तालाब का जीर्णोद्धार, वजीरगंज अर्धवान में अढ़वा पोखर का जीर्णोद्धार, बांके बाजार सखुआहि में सखुआहि आहर सिंचाई योजना का निर्माण, खिजरसराय पथरा में पथरा आहर का जीर्णोद्धार, फतेहपुर में साह पोखर सिंचाई योजना का जीर्णोधार शामिल है।
इस प्रकार आज मुख्यमंत्री बिहार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गया जिला के कुल 82 योजनाओं, जिनमें 41 योजना का उद्घाटन तथा 41 योजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में संबंधित पंचायतों के मुखियागण एवं पंचायतों के महिलाओं को शामिल किया गया।
आवश्यक सूचना :-
कल दिनांक 07 अप्रैल को गुड फ्राइडे का राजपत्रित अवकाश होने के कारण जिला पदाधिकारी का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है। कृपया, जिला स्तरीय जनता दरबार में न आवें।
- AnjNewsMedia Presentation
No comments:
Post a Comment