NTPC बरौनी ने बेगूसराय जिले के सरकारी ITI और महिला ITI में दो स्मार्ट Computer लैब किया स्थापित
बेगूसराय के DM रोशन कुशवाहा ने स्मार्ट Computer लैब का किया उद्घाटन
![]() |
उद्घाटन का ऐतिहासिक क्षण |
पटना/बरौनी : NTPC बरौनी के द्वारा अपनी सामुदायिक विकास पहल के तहत, सरकारी ITI (आईटीआई), बेगूसराय और सरकारी महिला ITI (आईटीआई), बेगूसराय में दो स्मार्ट Computer लैब स्थापित किया गया है।
जिसका उद्घाटन DM रोशन कुशवाहा ने किया। मौके पर NTPC (एनटीपीसी) बरौनी के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना, अधिकारीगण, जिला प्रशासन के अधिकारी, आईटीआई प्रशासन और छात्र उपस्थित थे।
![]() |
संबोधित करते अतिथि |
स्मार्ट computer लैब में कुल 100 ऑल-इन-वन Computer सिस्टम, कंप्यूटर टेबल और कुर्सियों के साथ पूरी तरह कार्यशील है। स्मार्ट कम्प्युटर लैब के उद्घाटन पर, जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा ने कहा कि आईटीआई की भूमिका औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण है।
इन संस्थानों में जो सिखाया जायेगा वही कुशलता का विकास करेगा। इस दृष्टि से एनटीपीसी की स्मार्ट लैब की पहल सराहनीय है। आज के डिजिटल युग में यह सबसे जरूरी चीज है। उन्होंने अन्य सामुदायिक कार्यों के लिये भी एनटीपीसी की सराहना की।
![]() |
खुशियों का पल |
- इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने कहा कि एनटीपीसी बरौनी परियोजना के आसपास स्थित समुदायों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि वे भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भागीदार/हितधारक हैं।
- उन्होंने यह भी कहा कि एनटीपीसी बरौनी शैक्षणिक संस्थानों को स्कूल बैग, स्कूल डेस्क बेंच, पंखे, ग्रैफिटी पेंटिंग, कक्षाओं का निर्माण, शौचालय परिसर और कई अन्य पहल प्रदान करके सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।
- आज का यह कार्यक्रम भी स्मार्ट लैब के माध्यम से बच्चों को नए युग के अनुसार सीखने को प्रेरित करने को लेकर केंद्रित है।
Pls Watch The Related Video :
एनटीपीसी का दृढ़ विश्वास है कि बिजली उत्पादन और लाखों भारतीयों के जीवन को रोशन करने के व्यवसाय के अलावा समुदाय का विकास भी एक अभिन्न अंग है।
![]() |
गरिमामय उपस्थिति से गौरवांवित NTPC Program |
इस पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ, एनटीपीसी बरौनी सामुदायिक आउटरीच पहल के माध्यम से स्थानीय समुदाय के उत्थान के लिए पूरी तरह से संचालित Mobile Medical यूनिट (जो गर्भवती महिलाओं, बच्चों आदि को चिकित्सा सहायता प्रदान करती है), दिवयंगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने, संकट के समय राहत सामग्री, लोगों के लिए विभिन्न शैक्षिक/ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करके, स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्पोनसोरशिप आदि जैसे प्रायोजन के रूप में अपनी पहुंच बना रही है।
BREAKING NEWS :
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की पहल
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) के लिए नामांकन आमंत्रित
- नामांकन https://awards.gov.in.up के पोर्टल पर केवल 31 मई तक Online स्वीकार
DELHI : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार असाधारण क्षमता वाले बच्चों को उचित सम्मान देने के लिए हर साल प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) प्रदान करता है।
ये पुरस्कार बहादुरी, खेल, समाज सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में असाधारण कार्य करने वाले उन बच्चों को प्रदान किए जाते हैं। जो राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान के योग्य हैं।
पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में हर साल जनवरी में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में दिए जाते हैं। पुरस्कार के रुप में 1,00,000/-रुपये नकद, पदक, प्रमाण पत्र आदि दिया जाता है।
भारत का कोई भी बच्चा, जो भारतीय नागरिक है और भारत में रह रहा है तथा जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं है (आवेदन/नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि पर) पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है।
पीएमआरबीपी के लिए आवेदन Online पोर्टल https://awards.gov.in पर किए जा सकते हैं। जिसे केवल इसके लिए डिज़ाइन किया गया है। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31.07.2023 है।
- नामांकन https://awards.gov.in पोर्टल पर केवल Online 31.07.2023 तक स्वीकार किए जाएंगे।
- विस्तृत दिशा-निर्देश इस पर उपलब्ध हैं:
- https://wcd.nic.in/sites/default/files/PMRBP%20Guidelines.pdf
- Anj News Media Presentation
No comments:
Post a Comment